बिलासपुर (ईएमएस)। शहर के सबसे व्यस्त और संवेदनशील इलाकों में शामिल सिटी कोतवाली क्षेत्र में शांति भंग करने वालों के लिए अब गुंजाइश खत्म होती नजर आ रही है। लगातार मिल रही शिकायतों और इनपुट के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चार आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों को दबोच लिया। पुलिस की इस कार्रवाई में जित्तू गढ़ेवाल, जैदूल हक, राहुल केंवट और रवि शंकर गढ़ेवाल को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर सीधे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये सभी आरोपी क्षेत्र में तनाव, विवाद और अशांति फैलाने की गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे। बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से कोतवाली इलाके में लगातार ऐसे तत्व सक्रिय थे, जिनकी वजह से आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे। इन्हीं हालात को देखते हुए पुलिस ने कानून-व्यवस्था बिगडऩे से पहले ही कार्रवाई करते हुए चारों को हिरासत में लिया। सिटी कोतवाली पुलिस ने साफ कर दिया है कि शहर के भीतरी इलाकों में हुड़दंग, धमकी और अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में ऐसे और भी लोगों पर नजर रखी जा रही है, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई जा रही हैं।