राज्य
20-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। घने कोहरे के कारण दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ, जहां 177 उड़ानें रद्द की गईं और 500 से अधिक में देरी हुई। जानिए कहां कहां इसका असर पड़ा। घने कोहरे के कारण शुक्रवार (19 दिसंबर) को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। नई दिल्ली में 19 दिसंबर को हुई इस स्थिति में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों समेत कुल 177 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 500 से अधिक उड़ानों में देरी दर्ज की गई। देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे पर यह असर यात्रियों और एयरलाइंस दोनों के लिए महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई थी और सुरक्षा कारणों से परिचालन बाधित हुआ। हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार, रद्द की गई 177 उड़ानों में प्रस्थान और आगमन दोनों शामिल हैं। उड़ानों की निगरानी करने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार 24डॉटकॉम के मुताबिक, दिल्ली हवाई अड्डे पर लगभग 500 उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। इन देरी के चलते यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा और कई कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं। आम तौर पर दिल्ली हवाई अड्डे से प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन होता है, ऐसे में कोहरे का यह असर बड़े पैमाने पर देखा गया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 19 दिसंबर दोपहर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि मंत्रालय भारत मौसम विज्ञान विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है। मंत्रालय के अनुसार, वास्तविक समय के मौसम पूर्वानुमान के आधार पर ही परिचालन से जुड़े फैसले लिए जा रहे हैं। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/20/ दिसंबर/2025