क्षेत्रीय
20-Dec-2025
...


- एक हफ्ते में दूसरा सड़क बड़ा हादसा, लगातार हो रहे हादसों से दहशत स्लीमनाबाद (ईएमएस)। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के फोर लाइन बाईपास पर शनिवार की दोपहर 12 बजे के करीब बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन कुचलते हुए फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमण 30 पर दोपहर के समय लाल रंग की स्कूटी क्रमांक एमपी 21जेड सी1363 में सवार दो युवक जो की मोहल्ला बरगी से पीर बाबा कटनी अपनी ससुराल जा रहा था उन्हें पीछे से आ रहे काल के ग्रास ट्रक ने उन्हें चपेट में लेते हुए मौत के घाट उतार दिया। हाईवे तेवरी बाईपास के पास खेल मैदान के सामने तेज गति से पीछे से आ रहा ट्रक उन्हें रौदते हुए फरार हो गया। मृतक बरगी मोहला निवासी राजू कोल पिता मुन्नीलाल कोल उम्र 35 वर्ष निवासी बरगी मोहला थाना सिहोरा जिला जबलपुर एवं उसका एक साथी है जिसकी शिनाखत अभी नहीं हो पाई है। बहरहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सत्यदेव चतुर्वेदी / 20 दिसम्बर 25