क्षेत्रीय
20-Dec-2025
...


महिला पुलिस थाना प्रभारी से चर्चा कर कन्या महा विद्यालय की छात्राओं ने बारीकी से सीखी पुलिस की कार्य प्रणाली रायसेन। स्थानीय शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने व्यक्तित्व विकास के लिए भ्रमण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस प्रभारी एवं गर्ल्स कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर ऋचा श्रीवास्तव के निर्देशन में शनिवार को पुलिस कोतवाली परिसर स्थित महिला पुलिस थाने में पहुंचकर महिला पुलिस थाना प्रभारी निशा अहिरवार एवं स्टाफ पुलिसकर्मियों से पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर छात्राओं ने महिला पुलिस थाना प्रभारी से अनेक प्रश्न किए इस दौरान उन्होंने छात्राओं को संतुष्ट जनक उत्तर देकर छात्राओं को समझाया साथ ही महिला पुलिस थाना की कार्य प्रणाली एवं किए जाने वाले कार्य एवं सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। इस मौके पर उत्तरदायित्व, परीक्षा, फिजिकल प्रैक्टिकल आदि के क्षेत्र में जानकारी प्राप्त की एवं विभिन्न पदों के बारे में भी छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इस अवसर पर महिला पुलिस थाना प्रभारी निशा अहिरवार सहित सभी स्टाफ कर्मचारी एवं गर्ल्स कॉलेज की अनेक छात्राएं मौजूद रही।