नई दिल्ली (ईएमएस)। देश में आईपीएल लीग आने के बाद से ही कई उभरते क्रिकेटरों को भी करोड़ों रुपये की रकम मिल रही है। आईपीएल से उन क्रिकेटरों को भी अच्छी खासी रकम मिल रही है। जो भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाते। आईपीएल के एक सत्र में भी ये क्रिकेटर मोटी कमाई कर रहे हैं। आईपीएल ही नहीं घरेलू क्रिकेट में भी आजकल अच्छी खासी रकम मिल रही है। घरेलू क्रिकेटरों को एक सत्र में लाखों, करोड़ों रुपये मिल रहे हैं। घरेलू क्रिकेटर में लंबे समय से खेले रहे हिंमाशु सांगवान का कहना है कि घरेलू स्तर पर भी अब लाखों और करोड़ों रुपए मिलने शुरू हो गए हैं। रेलवे की ओर से खेलने वाले हिमांशु ने कहा कि इस समय केवल आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही पैसा नहीं है बल्कि घरेलू स्तर पर भी क्रिकेट में भी इस समय काफी पैसा है। घरेले दिल्ली प्रीमियर टी-20 लीग में ही कई खिलाड़ियों को 30 से 40 लाख रुपये में खरीदा गया था। सांगवान ने कहा कि इस राशि के बाद इन खिलाड़ियों को मैच फीस भी मिलती है। परफॉर्मेंस फीस भी मिलती है और यदि मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज बन गये तो उसकी भी मोटी रकम मिलती है। साथ ही कहा कि दिल्ली प्रीमियर लीग घरेलू अनुबंध भी दे रहा है। इसमें बीसीसीआई के हिसाब से राशि दी जाती है। इससे साफ है कि दिल्ली प्रीमियर टी-20 लीग खेलने वाले खिलाड़ी भी बिना आईपीएल और अंतरराष्ट्री क्रिकेट खेले बिना ही लाखों और करोड़ों रुपयों की कमाई कर रहे हैं। हिमांशु ने यह भी कहा की रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों को अनुभव के आधार पर मैच फीस मिलती ह। इसमें सबसे सीनियर और शीर्ष खिलाड़ी जो 40 मैच से ज्यादा खेल चुके हैं। उनको 5 दिन वाले मैच के 60000 रुपय प्रतिदिन के हिसाब से मिलते हैं। वहीं 21 से 40 मैच खेलने वाले मध्य स्तर के खिलाड़ियों को 5 दिन वाले मैच का 50,000 हजार प्रति दिन और 20 मैच खेलने वाले जूनियर को 40,000 हजार रुपये प्रति दिन मिलते हैं। रिजर्व और गैर-खिलाड़ी सदस्यों को भी काफी रकम मिलती है। वहीं कई विभाग भी घरेलू क्रिकेटरों को नौकरी देते हैं। इसमें उन्हें हर माह 80 से 90 हजार रुपए तक मिलते है पर ये सब ग्रेड के हिसाब से होता है। उनका कहना था कि इसमें अलाउंस और बाकी सभी लाभी अलग होते हैं। यदि आप कोई मैच खेल रहे हैं, तो उसकी फीस उसे मैच टूर्नामेंट के हिसाब से आपको मिलती है. इसके अलावा आपको अच्छी खासी छुट्टियां भी मिलती है। गिरजा/ईएमएस 22 दिसंबर 2025