ट्रेंडिंग
21-Dec-2025
...


-दुबई में मैच के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा -मेडल तो लिया, मंच नहीं: नक़वी को मिला साइलेंट ट्रीटमेंट -क्रिकेट कम, कूटनीति ज़्यादा! नई दिल्ली (ईएमएस)। अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद दुबई में क्रिकेट से ज्यादा चर्चा पुरस्कार वितरण समारोह को लेकर हो रही है। पाकिस्तान की खिताबी जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के प्रमुख मोहसिन नक़वी को भारतीय अंडर-19 टीम ने मंच साझा न कर नजरअंदाज़ किया। भारतीय खिलाड़ियों ने नक़वी के हाथों से मेडल लेने से इनकार कर दिया और एक अलग अधिकारी से सम्मान प्राप्त किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मोहसिन नक़वी ने विजेता पाकिस्तान टीम को ट्रॉफी सौंपी। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ मंच पर तस्वीरें भी खिंचवाईं। समारोह सामान्य तरीके से आगे बढ़ रहा था, लेकिन जब भारतीय टीम को मेडल दिए जाने की बारी आई, तब माहौल अचानक चर्चा में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों ने मुख्य मंच पर जाने से परहेज किया, जहां मोहसिन नक़वी मौजूद थे। टीम ने मंच से अलग हटकर एक अन्य अधिकारी से अपने मेडल प्राप्त किए। इस दौरान नक़वी उस स्थान पर मौजूद नहीं थे। भारतीय टीम के इस कदम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। बताया जा रहा है कि यह घटना एशिया कप से जुड़े पहले से चले आ रहे विवादों और भारत-पाक क्रिकेट संबंधों की पृष्ठभूमि में देखी जा रही है। हालांकि, भारतीय टीम या बीसीसीआई की ओर से इस घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, आयोजकों की तरफ से भी इस पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी एक कतार में खड़े होकर अलग अधिकारी से मेडल लेते हैं, जबकि मुख्य मंच पर नक़वी पाकिस्तान टीम के साथ मौजूद रहते हैं। वीडियो के सामने आने के बाद यह मामला खेल जगत में चर्चा का विषय बन गया है। फिलहाल, इस पूरे घटनाक्रम ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल को एक अलग ही वजह से सुर्खियों में ला दिया है, जहां खेल के साथ-साथ मंच की तस्वीरें भी चर्चा का केंद्र बन गई हैं।