राज्य
22-Dec-2025


- दाखिल-खारिज मामलों में बड़ी अनदेखी बर्दाश्त नहीं मुजफ्फरपुर, (ईएमएस)। बिहार सरकार पिछले कुछ महीनों से जमीन से जुड़े मामलों में पारदर्शिता लाने और शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने के लिए लगातार कदम उठा रही है। इसी कड़ी में बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा विभिन्न जिलों में जन संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता को सीधे अपने मुद्दों को उठाने का अवसर देना और अधिकारियों को जवाबदेह बनाना है। इसी कड़ी में सोमवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुजफ्फरपुर में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान भूमि से जुड़े मामलों में अधिकारियों की लापरवाही पर उन्हें कड़ी फटकार लगाई। भूमि सुधार और राजस्व व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान मुसहरी पंचायत से जुड़े एक मामले को लेकर समस्या सामने आई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी हाल में उन्हें मामले में ढिलाई नहीं बरतनी है। उन्होंने विशेष रूप से मुसहरी के एडीएम को चेतावनी देते हुए कहा सीओ को कहा-, “मुझे 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट दें। यदि 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट नहीं मिली तो आपको तो हटाया जाएगा ही और उसके बाद क्या होगा, यह आप खुद समझ लीजिए। मुझे किसी भी हाल में 10 दिनों के अंदर पूरी जानकारी चाहिए।” मंत्री सिन्हा ने यह भी कहा कि दाखिल-खारिज मामलों में भी बड़ी अनदेखी हो रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में 80 प्रतिशत मामलों में अनदेखी पाई जा रही है जबकि इन मामलों में तुरंत हां या ना का निर्णय होना चाहिए। विजय कुमार सिन्हा ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं किसी भी तरह का कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करूंगा। यदि 10 दिनों के अंदर मुझे जवाब नहीं मिला, तो न केवल तबादला होगा बल्कि उसके बाद क्या होगा, वह आप खुद समझ लीजिए।” संतोष झा- २२ दिसंबर/२०२५/ईएमएस