पांढुर्णा में किसान आंदोलन में पूर्व सांसद नकुलनाथ की हुंकार कहा जब तक वाजिब दाम नहीं हर सप्ताह होगा आंदोलन छिंदवाड़ा (ईएमएस)। अनाज के वाजिब दामों के साथ किसानों की समस्याओं केा लेकर कांग्रेस पूरे जिले में आंदेालन कर रही है। सोमवार केा छिंदवाड़ा आए पूर्व सांसद नकुलनाथ पांढुर्णा में फिर तीखे तेवरों के साथ किसान आंदेालन में शामिल हुए। उन्होंंने भारी संख्या में जुटे किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान का जहां पसीना बहता है, कांग्रेस का हर नेता वहां अपना खून बहाएगा। जब तक समर्थन मूल्य नहीं मिलता हर हफ्ते आंदेालन किया जाएगा। पांढुर्णा जिला मुख्यालय के तीन शेर चौक पर कांग्रेस ने किसान आंदोलन और आक्रोश रैली में नकुलनाथ ने अगुाई की। नकुलनाथ ने कहा कि जब-जब किसानों पर मुसीबत आई है, कांग्रेस उनके साथ खड़ी मिलती है। कांग्रेस ने आंदोलन किया तब छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना में यूरिया की कमी समाप्त हुई। मक्का के समर्थन मूल्य के लिए आंदोलन प्रारंभ किया तो दाम 1400 से 1800 तक पहुंचे। भाजपा सरकार ने समर्थन मूल्य 2400 रुपए तय किया है। जब तक सरकार यह मूल्य नहीं देती हम हर महीने नहीं हर हफ्ते आंदोलन करेंगे। उन्होंने उपस्थितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसान खेतों में पसीना बहाता है, वहां कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता अपना खून बहाएंगे। केंद्रीय मंत्री रहते कमलनाथ ने कपास और संतरे के अच्छे दाम दिलाए लेकिन आज हालात खराब हैं। नकुलनाथ ने कहा कि पिछले दिनों सीएम आए थे, फिर प्रभारी मंत्री आए। इन्होंने इधर-उधर की बात की करके चले गए, लेकिन किसानों की बात नहीं की। सीएम और सांसद बताएं कि ढाई वर्षों में छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना में क्या नया विकास कार्य शुरू किया गया। किसानों को उन्होंने कहा कि आपके हक और अधिकार के लिए मैं दिल्ली तक लडूंगा। आंदोलन के उपरांत किसान भाइयों, कांग्रेसजन एवं आमजन रैली के रूप में तीन शेर चौक से छत्रपति शिवाजी चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां नकुलनाथ ने किसानों की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन अधिकारी को सौंपते हुए अविलम्ब निराकरण करने की मांग की। किसान सभा को परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, चौरई विधायक सुजीत चौधरी,सौंसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्ना विधायक निलेश उइके ने सभी सम्बोधित किया। आंदोलन में एआइसीसी के सचिव चंदन यादव, पूर्व प्रभारी मंत्री Ÿसुखदेव पांसे, पांढुर्ना जिला प्रभारी गंगा प्रसाद तिवारी, रामू टेकाम, पांढुर्ना जिला कांग्रेस अध्यक्ष जतन उइके, छिन्दवाड़ा जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। संतरांचल के किसानों की ये मांगे .कपास की खरीदी तत्काल सीआइआई करे।समर्थन मूल्य 10 हजार रुपए और भावांतर 3 हजार रुपए दिया जाए। संतरा फसल गलन रोग से बर्बाद हुई है।महाराष्ट्र की तरह यहां भी तत्काल सर्वे कर प्रति हेक्टेयर 22 हजार रुपए मुआवजा दिया जाए। मक्का को अविलंब 2400 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाए। सरकार बिजली कटौती बंद करें, खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदलें। सिंचाई हेतु दिन में 10-12 घंटे नियमित बिजली दी जाए। सेवा सहकारी समितियों से सभी प्रकार के खाद और बीज नकद में दिए जाए। ईएमएस/मोहने/ 22 दिसंबर 2025