राज्य
22-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नकुलनाथ बोरगांव में क्रिकेट खिलाड़ी मंगेश यादव के निवास स्थान पर भी पहुंचे। उन्होंने मंगेश यादव के माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट कर सभी को मंगेश की सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मंगेश से पहली मुलाकात सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता में हुई थी। उन्होंने मंगेश के माता-पिता को मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही परिवारजनों को आश्वस्त किया कि यहां तक हर संभव मदद दी है, आगे भी मंगेश को जहां आवश्यकता होगी यथा संभव हर मदद की जाएगी। उम्मीद है कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करेगा। इसके उपरांत नकुलनाथ जी ने डॉ. शिव सालोटर के नवीनतम क्लीनिक का शुभारंभ किया। शोकाकुल परिवारजनों के बीच भी पहुंचे नकुल नकुलनाथ शोकाकुल परिवारजनों के बीच भी पहुंचे। रमेश बोडख़े,स्व. पुनाराम बाविस्टाले ,गंगाधर मानकर, भारती पखाले, तुकाराम बोडख़े, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे के निवास पहुंचकर शोकाकुल परिवारजनों से भेंट की। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। ईएमएस/मोहने/ 22 दिसंबर 2025