हरिद्वार (ईएमएस)। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक बाइक सवार मोबाइल झपटमार को दबोच लिया। जिसके पास से सिडकुल क्षे= से झपटा गया एक मोबाइल बरामद किया। जबकि आरोपी का साथी अंधोरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधिात धााराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। सिडकुल थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि विशाल गुप्ता पु= कमल किशोर गुप्ता निवासी सिसावा रोजा शाहजहांपुर हाल निवासी डेंसो चैक सिडकुल ने थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि शिव शाक्ति कम्पनी सिडकुल में कार्यरत है। दिनांक 18 अक्टूबर 25 को वह कम्पनी से ड्यूटी के बाद अपने मकान डेंसो चैक पर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो लडकों ने प्रिंस पाइप कम्पनी मोड पर मोबाइल पर झपटा मारकर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधाार पर अज्ञात बाइक सवार दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस बीती देर शाम क्षे= में गश्त पर थी, इसी दौरान दवा चैक के पास बरगद के पेड़ के निकट अंधेरे में बाइक सवार दो युवक बैठे दिखाई दिए। जोकि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। इसी दौरान बाइक गिर पडी, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को दबोच लिया। जबकि दूसरा अंधोरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहा। पूछताछ के दौरान दबोचे गये युवक ने अपना नाम रंकू पु= जानी पु= हरिश्चंद्र, निवासी ग्राम खुवागजीपुर, थाना मंडावर, जिला बिजनौर द्धउ-प्र-ऋ, हाल निवासी काला गेट, रोशनाबाद, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उसने अपने फरार साथी कि साथ मिलकर 18 दिसम्बर को प्रिंस पाइप कम्पनी मोड पर मोबाइल झपटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधिात धााराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जिसको जल्द दबोच लिया जाएगा। (फोटो-21) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/22 दिसंबर 2025