राज्य
22-Dec-2025
...


:: गुमनाम पत्र से मची थी खलबली, एंटी-रैगिंग कमेटी की जांच में छात्रों ने किया इनकार; अब शराब के खिलाफ चलेगा अभियान :: इंदौर (ईएमएस)। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (एमजीएम) में एमबीबीएस छात्रों के साथ रैगिंग के सनसनीखेज आरोपों की जांच के बाद कॉलेज प्रबंधन ने इसे झूठी शिकायत करार दिया है। चार दिन पहले प्रबंधन को मिले एक गुमनाम पत्र में आरोप लगाया गया था कि एमबीबीएस 2024 बैच के छात्र अपने जूनियर (2025 बैच) के साथ रैगिंग कर रहे हैं। इस पत्र के मिलते ही कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया था और तत्काल मामले की जांच शुरू की गई थी। कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने सोमवार को मीडिया को बताया कि संस्थान की एंटी-रैगिंग कमेटी ने जूनियर एमबीबीएस छात्रों के पूरे बैच को तलब किया और उनसे कथित रैगिंग के बारे में विस्तार से पूछताछ की। घंटों चली पूछताछ और व्यक्तिगत चर्चा के बावजूद किसी भी छात्र ने रैगिंग की पुष्टि नहीं की और न ही कोई शिकायत दर्ज कराई। डॉ. घनघोरिया ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने शरारत या साजिश के तहत गुमनाम पत्र के जरिए यह झूठी शिकायत की थी। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर हमने अब इस मामले को बंद कर दिया है। :: शराब के खिलाफ कॉलेज में नैतिक शिक्षा की पहल :: डीन ने यह भी स्वीकार किया कि कॉलेज में रैगिंग की पिछली जितनी भी घटनाएं सामने आई हैं, उन सभी का कहीं न कहीं शराब से संबंध रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने छात्रों को जागरूक करने का निर्णय लिया है। डॉ. घनघोरिया ने बताया कि कॉलेज को सदाचारी संस्थान बनाने के उद्देश्य से अब चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को आहार और व्यवहार की शिक्षा भी दी जाएगी। हर क्लास में शिक्षक पांच मिनट तक छात्रों से शराब और नशीले पदार्थों से दूर रहने पर चर्चा करेंगे। :: 31 दिसंबर को हॉस्टल्स में रहेगी विशेष चौकसी :: आगामी न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने कड़ा रुख अपनाया है। डीन ने सभी हॉस्टल वार्डन को निर्देश दिए हैं कि 31 दिसंबर की रात हॉस्टल्स में सतर्कता बढ़ा दी जाए, ताकि छात्र नए साल के जश्न के नाम पर शराब पार्टियां आयोजित न कर सकें। उल्लेखनीय है कि एमजीएम कॉलेज में रैगिंग के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। पिछले महीने ही रैगिंग के एक प्रमाणित मामले में प्रबंधन ने एमबीबीएस के चार सीनियर छात्रों को एक महीने के लिए निलंबित किया था। प्रकाश/22 दिसम्बर 2025