दुकानदारों पर 3900 रूपये का किया गया स्पॉट फाइन कटनी (ईएमएस)। नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था के मद्देनजर अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वाले प्रतिष्ठान संचालकों तथा डस्टबिन का उपयोग न कर सार्वजनिक स्थलों में गंदगी फैलाकर सफाई व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध नगर निगम प्रशासन द्वारा लगातार सख्ती दिखाई जा रही है।स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि इसी श्रृंखला में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार शाम उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर के बाजार स्थलों में अभियान के दौरान सार्वजनिक मार्गों पर कचरा फेंकने तथा अमानक पॉलीथिन का उपयोग करते पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध 3 हजार 900 रूपये का जुर्माना किया गया।कार्रवाई के समय स्वास्थ्य निरीक्षक दीपक अग्निहोत्री, वार्ड दरोगा राकेश कुमार निगम ,दीपक जानोकर, विनय अरखेल, सुरेंद्र नाहर, सोहन शंभू , सुशील मलिक लीलाधर ,अनिल,फूलचंद आदि कर्मचारियों की उपस्थिति रही। ईएमएस / 22/12/2025