अंतर्राष्ट्रीय
23-Dec-2025
...


-एपस्टीन फाइल्स रिलीज के बाद पहली बार ट्रंप का बयान आया सामने वाशिंगटन,(ईएमएस)। एपस्टीन फाइल्स पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। इसे लेकर अमेरिकी सियासत में भूचाल आ गया। वहीं अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का कहना है कि यह अमेरिका की सफलता से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। ट्रंप के मुताबिक कई लोग अंजाने में जेफ्री एपस्टीन से मिले थे और उन्हें एपस्टीन के काले कारनामों की भनक तक नहीं थी। ऐसे में अगर एपस्टीन फाइल्स के सारे नाम सामने आते हैं तो कई लोगों की छवि खराब हो सकती है। मीडिया रिपो्ट के मुताबिक अमेरिका के न्यायिक विभाग ने शुक्रवार से एपस्टीन फाइल्स रिलीज करना शुरू किया है, जिसके बाद ट्रंप का पहली बार इसपर बयान सामने आया है। ट्रंप का कहना है कि एपस्टीन पर हंगामा मचाने का सीधा मकसद यही है कि वह अमेरिका के विकास में रिपब्लिकन पार्टी की सफलता को नजरअंदाज करना चाहते हैं। एपस्टीन फाइल्स के पहले बैच में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की तस्वीर भी मौजूद थी। जब ट्रंप से इसपर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे बिल क्लिंटन बहुत पसंद हैं। मेरे उनसे हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं। मुझे एपस्टीन फाइल्स में उनकी तस्वीरें देखना बिल्कुल पसंद नहीं है। वैसे उसमें मेरी भी तस्वीरें हैं। सभी इस आदमी एपस्टीन के दोस्त थे। ट्रंप ने कहा कि बिल क्लिंटन एक समझदार व्यक्ति हैं। वह इस मामले को संभाल लेंगे, लेकिन एपस्टीन फाइल्स में कई ऐसे लोगों की भी तस्वीरें हैं, जो बेगुनाह है और अंजाने में एपस्टीन से मिले थे। तस्वीरें जारी करने से बहुत लोग नाराज हैं। उनका एपस्टीन से वास्तव में कोई लेना-देना नहीं था। बता दें अमेरिका के सबसे धनी और प्रभावशाली व्यक्तियों की फेहरिस्त में शुमार जेफ्री एपस्टीन पर यौन तस्करी करने का आरोप है। 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में एपस्टीन की मौत हो गई थी, जिसे आत्महत्या करार दिया था। हालांकि, एपस्टीन फाइल्स आज भी दुनिया के लिए राज बनी हुई है। सिराज/ईएमएस 23दिसंबर25