नासिक (ईएमएस)।एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी नासिक के लासल गांव में है। प्याज की कीमतों में इन दिनों जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। बांग्लादेश और विदेशों में जो प्याज निर्यात हो रही थी। उसमें गिरावट आने के कारण प्याज के रेट गिर रहे हैं। मंडी में प्याज की आवक बढ़ रही है। वहीं निर्यात नहीं होने से किसानों को फसल के सही दाम नहीं मिल रहे हैं। जिसके कारण उत्पादक किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। मंडी में लाल प्याज की कीमत प्रति क्विंटल 500 रूपये तक कम हो गई है। प्याज 1800 रुपए प्रति क्विंटल से कम दाम पर बिक रही है। सबसे ज्यादा प्याज बांग्लादेश जा रही थी। बांग्लादेश में प्रतिबंध लगने के कारण प्याज की मांग कम हो गई है। जब तक प्याज बांग्लादेश नहीं जाएगी, तब तक प्याज के बाजार में किसानों को इसी तरह का नुकसान होता रहेगा। प्याज निर्यातकों का कहना है, केंद्र सरकार को बांग्लादेश से बात करके प्याज पर लगा हुआ प्रबंध हटवाना चाहिए। एसजे / 23 दिसम्बर 25