23-Dec-2025
...


खादी के कुर्ते,महिलाओं के लिए मेला शॉपिंग फेस्टिवल जैसा भोपाल(ईएमएस)। टीटी नगर दशहरा मैदान में 33 वें भोपाल उत्सव मेले में कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मेले में मनोरंजन, खरीदारी और खानपान के विविध साधन लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। मेले में कदम रखते ही ऐसा महसूस होता है जैसे रंगों, खुशबूओं और आवाज़ों की अलग दुनिया सामने खुल गई हो। हर मोड़ पर कुछ नया, कुछ खास और कुछ यादगार देखने को मिल रहा है। मेला पिछले 32 वर्षों से यह मेला सांस्कृतिक और मनोरंजन का प्रतीक बना हुआ है। मेले में हर साल नए झूले और स्टॉल्स जोड़े जाते हैं, ताकि लोग ज्यादा आनंद ले सके। मेला समिति के महामंत्री सुनील जैनाविन ने बताया कि मेले में मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध हैं। ऊंचे झूले, चरक झूला, मौत का कुआं, सर्कस और मैजिक शो दर्शकों के मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बच्चों के लिए मिकी माउस झूले और अन्य खेल साधन भी उपलब्ध हैं, जिससे परिवार मेले का भरपूर आनंद ले रहे हैं। वहीं,यहां एक छत के नीचे कई राज्यों के सामान आपको सस्ते में मिल जाएंगे।आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह हकीकत है इस मेले में खरीदारी करना बेहद सस्ता है। यही नहीं यहां पर लंदन और दुबई की प्रतिकृति बनाई गईं है जो आकर्षण का मुख्य केंद्र है। इसके अलावा, इसमें कई तरह के बड़े और बच्चों दोनों के लिए झूले भी हैं। यूं तो खादी के कपड़े बेहद महंगे मिलते हैं, लेकिन मेले में खादी के कुर्ते और जैकेट की सेल लगाई है। खादी के शर्ट भी उनके पास हैं, जिसकी कीमत 400 से लेकर 600 रुपये के बीच है। हरियाणा से आए राजकुमार ने बताया कि सिर्फ 250 में लोगों को यहां पर जींस और और ट्राउजर खरीदने का अवसर है। खानपान के स्टालों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। दोसा, चाऊमीन, गोलगप्पे, पिज़्ज़ा, बर्गर और मोमोज़ जैसे व्यंजनों की ठेलियों और स्टालों पर देर शाम तक रौनक बनी रहती है। खरीदारी के शौकीनों के लिए भी यह मेला विशेष रूप से आकर्षक है। मेला समिति के कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि महिलाओं के लिए यह मेला शॉपिंग फेस्टिवल जैसा नजर आ रहा है, वहीं खाने-पीने के शौकीनों को मक्के की रोटी और सरसों का साग से लेकर देशभर के व्यंजनों का स्वाद मिल रहा है। मेले में महिलाओं के आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी बेहद आकर्षक रेंज में उपलब्ध है। ज्यादातर भीड़ इन्हीं दुकानों पर लगी रहती है। यहां नए नए डिजाइन में काम के झुमके, कंगन, मंगलसूत्र, बालियां, पायल, अंगूठी, ब्रेसलेट जैसे कई आयटम महज 10 रुपए से स्टार्ट है। वहीं,इस बार मेले में महिलाओं के लिए बेहद किफायती दाम पर जयपुरी, राजस्थानी और पंजाबी जूतियों सहित फैंसी चप्पल की सेल लगाई है। जो महिलाओं को पसंद आ रही है। इन जूतियों की कीमत मात्र 150 रुपए है। मेले में बच्चों ओर बड़ों के लिए गर्म कपड़ों की भी सेल लगाई है। यहां मात्र 20-30 रुपए से गर्म कपड़ों की कीमत शुरू होती है। 50 से 70 रुपए में टोपे, मोजे, मफलर उपलब्ध है। 200 से 300 रुपए में स्वेटर और जैकेट मिल जाएंगे। सस्ती खरीदारी के कारण ग्राहकों में लूट मची है।