ज़रा हटके
24-Dec-2025
...


बीजिंग (ईएमएस)। डूयविन और शिहोंग्शू जैसे लोकप्रिय चीनी प्लेटफॉर्म्स पर कई युवतियां अपने ब्यूटी सीक्रेट्स साझा कर रही हैं। इन ब्यूटी सीक्रेटस में परफेक्ट गोरी और स्लिम टांगें, बड़ी क्यूट आंखें और आइडियल फेस शेप पाने के तरीके बताए जा रहे हैं। इन वीडियो ने दुनियाभर के यूजर्स का ध्यान खींचा है। इसी बीच एक चीनी लड़की ने खुलासा किया है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली यह खूबसूरती काफी हद तक ट्रिक्स और इल्यूजन का नतीजा होती है। वायरल हो रहे एक वीडियो में चीनी युवती ने दावा किया कि चीन में सुंदर दिखने के लिए कई तरह के “फेक” तरीके आम हैं। उसने बताया कि जिन लड़कियों को लोग नैचुरली खूबसूरत समझते हैं, वे अक्सर खास प्रोडक्ट्स और मेकअप तकनीकों का सहारा लेती हैं। इस खुलासे के बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है कि क्या यह स्मार्ट ब्यूटी हैक हैं या फिर अनरियल स्टैंडर्ड्स को बढ़ावा देने का जरिया। सबसे ज्यादा चर्चा में आई पहली ट्रिक है गोरी और स्लिम टांगों का इल्यूजन। इसके लिए चीनी लड़कियां ठंड के मौसम में स्किन कलर की खास टाइट्स पहनती हैं, जिन्हें बाहर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे उन्होंने कुछ पहना ही नहीं है। ये टाइट्स अंदर से फ्लीस लाइनिंग वाली होती हैं, जो गर्म भी रखती हैं और पैरों को स्मूद व स्लिम दिखाती हैं। शॉर्ट स्कर्ट या ड्रेस के साथ इन्हें पहनकर “नो स्टॉकिंग्स” लुक क्रिएट किया जाता है। यह ट्रेंड अब चीन से निकलकर ग्लोबल मार्केट तक पहुंच चुका है। दूसरी पॉपुलर ट्रिक आंखों के नीचे फेक ‘एग्यो सैल’ बनाने की है, जिसे चीनी में ‘वो चान’ कहा जाता है। यह कोरियन ब्यूटी ट्रेंड से प्रेरित है, जिसमें आंखों के नीचे हल्की उभरी हुई लाइन बनाई जाती है। इससे आंखें बड़ी, ब्राइट और ज्यादा यंग दिखती हैं। डूयोविन मेकअप लुक में इसे मासूम और क्यूट अपील के लिए जरूरी माना जाता है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर फेक बेली बटन स्टिकर्स का ट्रेंड भी वायरल रहा है। हाई-वेस्ट कपड़ों के साथ इन स्टिकर्स का इस्तेमाल शरीर को लंबा और टांगों को ज्यादा लंबा दिखाने के लिए किया जाता है। कुछ वीडियो में परफेक्ट हेड शेप के लिए हेयर पैच और खास हेयर स्टाइलिंग का भी जिक्र मिलता है। इन ट्रिक्स के पीछे चीन के ब्यूटी स्टैंडर्ड्स की बड़ी भूमिका मानी जाती है, जहां गोरी त्वचा, बड़ी आंखें, स्लिम फिगर और यंग लुक को आदर्श माना जाता है। सुदामा/ईएमएस 24 दिसंबर 2025