राष्ट्रीय
24-Dec-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली से किराए की कार लेकर उज्जैन महाकाल के दर्शन करने गई दो महिलाओं की बुधवार को कोटा जिले में हुई सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। चेचट इंटरचेंज टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कंटेनर के अनियंत्रित होकर कार पर पलटने से नोएडा निवासी सुधा राणा और उनकी भाभी शिवानी भंडारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दोनों महिलाओं के साथ कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, महिलाएं और उनके परिवारजन दिल्ली से उज्जैन दर्शन के लिए किराए की कैब में यात्रा कर रहे थे। दर्शन के बाद सभी लोग वापस दिल्ली लौट रहे थे। कार चला रहे अर्जुन सिंह ने बताया कि उनकी गाड़ी करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कंटेनर असंतुलित होकर कार के पिछले हिस्से पर पलट गया। पीछे की सीट पर बैठी सुधा राणा और शिवानी भंडारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में शिवानी के पति कुलदीप भंडारी और सुधा राणा के बेटे वर्धमान राणा घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चेचट थाने के एएसआई पुरुषोत्तम मीणा ने बताया कि पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है, जबकि चालक हादसे के बाद फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसी दिन नागौर जिले में नेशनल हाईवे-89 पर ड्राइवर की नींद के कारण ईको कार पलट गई, जिसमें डांस इवेंट कंपनी से जुड़े दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए। यह हादसा परिवार और यात्रियों के लिए भारी पीड़ा लेकर आया है। ऑस्ट्रेलिया में रहतीं थी शिवानी शिवानी भंडारी अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहती थीं। वे दो दिन पहले अपने पति और बच्चों के साथ भारत आई थीं। उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन के लिए परिवार के साथ यात्रा कर रही थीं। नंदिनी/24 दिसम्बर 2025