24-Dec-2025
...


- क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्ट कर नाइजीरिया-चीन तक जुड़ा नेटवर्क उजागर ग्वालियर ( ईएमएस ) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक (पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर द्वारा क्राइम ब्रांच ग्वालियर की सायबर क्राइम विंग से बड़े सायबर क्राइम पर अंकुश लगाकर सायबर फ्रॉडों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी अनुक्रम में दिनांक 23.12.2025 ग्वालियर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नया बाजार स्थित बाबा महाकाल के संचालक द्वारा म्यूल बैंक खाते सायबर फ्रॉड कार्य हेतु खोले जाते हैं, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक (पश्चिम/अपराध) द्वारा साइबर क्राइम विंग को सूचना की तस्दीक कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार, एसडीओपी बेहट मनीष यादव के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम प्रभारी निरी0 धर्मेन्द्र कुशवाह एवं थाना प्रभारी अपराध निरी0 अमित शर्मा के नेतृत्व में साइबर क्राइम विंग की टीम को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। दिनांक 23.12.2025 को साइबर क्राइम प्रभारी निरी0 धर्मेन्द्र कुशवाह के नेतृत्व में नया बाजार स्थित बाबा महाकाल के संचालक नरेन्द्र सिकरवार के यहां दबिश दी गई और बाबा महाकाल कियोस्क द्वारा खोले गये बैंक खातों का रिकॉर्ड चेक किया तो पाया गया कि उनमें से ज्यादातर बैंक खाते बाहरी राज्यों से किसी न किसी सायबर फ्रॉड में रिपोर्टेड हैं, व संचालक से फ्रॉड कार्य हेतु भविष्य में उपयोग किये जाने वाले फिनो बैंक के एटीएम कार्ड की किट बरामद की गई। जांच में ज्ञात हुआ कि इस गैंग के अन्य सदस्य हैं, जो कि बैंक खाते खरीदने व बेचने व बैंक खाते खुलवाने का कार्य करते है। पुलिस द्वारा जांच उपरान्त संचालक के पाँच साथियों को हिरासत में लिया गया सभी से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि सोनू जाटव नाम का व्यक्ति है, जो ग्वालियर में म्यूल खाते खरीदने व बेचने का मास्टरमाइंड है, ग्वालियर में जितने भी बैंक खाते खुलवाए जाते हैं, वह बैंक खाते इस व्यक्ति के द्वारा ही खरीदे जाते हैं। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा तकनीकी जानकारी के आधार पर सोनू जाटव को अभिरक्षा में लिया गया। अभिरक्षा में लिये गये सोनू जाटव से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ग्वालियर में जो भी व्यक्ति सायबर फ्रॉड कार्य हेतु बैंक खाते बेचते हैं उन खातों को मैं खरीदता हूं व उदयपुर में अपने साथी को देता हॅूं। उसने बताया कि साइबर फ्रॉड की राशि को यूएसडीटी में कन्वर्ट करके विदेशों में भेजता हॅू। आरोपी के मोबाइल की चेट चेक की गई तो नाइजीरिया, चाईना आदि देशों में बातचीत होना पाया गया है। अभी तक प्राप्त जानकारी में ज्ञात हुआ है कि ग्वालियर के सैकड़ों बैंक खाते आरोपी सोनू जाटव अपने साथियों को साइबर फ्रॉड कार्य हेतु दे चुका है व कितनी राशि अभी तक क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से विदेश में भेजी गई है इस संबंध में जांच की जा रही है। संपूर्ण जांच में ज्ञात हुआ है कि उक्त आरोपीगण लोगों को लालच देकर बैंक खाता खुलवाते हैं, व उन बैंक खातों को सायबर फ्रॉड कार्य हेतु उपयोग करते हैं व बेचते हैं। ग्वालियर में ज्यादातर म्यूल बैंक खाते नया बाजार स्थित बाबा महाकाल ऑनलाइन कियोस्क के संचालक द्वारा खोले जाते हैं, आरोपियों द्वारा उक्त साइबर फ्रॉड का कार्य मोबाइल के माध्यम से ही किया जाता था। मोबाइल जांच में अन्य खुलासे होने की संभावना है। - अभिरक्षा में लिए गये आरोपीगण 1. मास्टर माइंड सोनू जाटव पुत्र रामदास जाटव निवासी कैखोड़ नरबर जिला शिवपुरी। 2. नरेन्द्र सिंही पुत्र अशोक सिंह सिकरवार निवासी देवगढ़ कोठी के पीछे चना कोठार कम्पू ग्वालियर। 3. बृजेश रजक पुत्र रामा रजक निवासी शीतला मंदिर के पास देवनगर कॉलोनी झांसीरोड ग्वालियर। 4. अजय परिहार पुत्र हाकिम सिंह निवासी शीतला मंदिर के पास देवनगर कॉलोनी झांसीरोड ग्वालियर। 5. नकुल परिहार पुत्र उदय सिंह परिहार निवासी विक्की फैक्ट्री के पास झांसीरोड ग्वालियर। 6. नीकेश साहू पुत्र कमल किशोर साहू निवासी आमखो कम्पू जिला ग्वालियर। 7. परमार सिंह पाल पुत्र रामधार सिंह निवासी थाटीपुर जिला ग्वालियर।