इंदौर (ईएमएस)। मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जारी अभियान के तहत इंदौर क्राइम ब्रांच ने पत्थर गोदाम रोड पर घेराबंदी कर एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी श्यामनाथ उर्फ शंभू के कब्जे से 2 किलो 30 ग्राम अवैध गांजा और तस्करी में प्रयुक्त दोपहिया वाहन बरामद किया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह दिहाड़ी मजदूरी की आड़ में सस्ते दामों पर नशा खरीदकर शहर के युवाओं को ऊंचे दामों पर सप्लाई करता था। क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है और अब उसके बैकवर्ड लिंकेज की तलाश की जा रही है। प्रकाश/26 दिसम्बर 2025