:: वर्ष की अंतिम एकादशी पर बाबा श्याम और महादेव का होगा नयनाभिराम श्रृंगार; भजनों की बहेगी रसधार :: इंदौर (ईएमएस)। नवलखा स्थित साजन नगर में जन सहयोग से नवनिर्मित श्री खाटू श्याम एवं नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर मंगलवार, 30 दिसम्बर को आध्यात्मिक उल्लास बिखरेगा। अंग्रेजी वर्ष 2025 की अंतिम एकादशी के पावन अवसर पर यहाँ श्याम बाबा और महादेव का दिव्य श्रृंगार कर विशेष उत्सव मनाया जाएगा। :: पुत्रदा एकादशी का विशेष महत्व :: मंदिर के प्रमुख सुरेश रामपीपलिया एवं साजन नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष सुजीत शर्मा ने बताया कि मंगलवार को आने वाली एकादशी पुत्रदा एकादशी है, जिसका श्याम भक्तों में अत्यधिक महत्व है। इस उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में प्रातः काल से ही प्रभु की भक्ति का क्रम आरंभ हो जाएगा। दिनभर श्याम बाबा के मनोहारी भजनों की धारा प्रवाहित होगी। आयोजन में समाजसेवी राजेश बंसल, विष्णु बिंदल एवं अरविंद बागड़ी अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेंगे। :: देर रात तक गूंजेंगे बाबा के भजन :: कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, संध्या 7 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। रात्रि 11 बजे बाबा की महाआरती होगी, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों के जुटने की संभावना है। रहवासी संघ ने बताया कि वर्ष की विदाई और नवीन वर्ष के स्वागत की बेला में भक्त बाबा के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। दर्शनार्थियों के लिए सुगम व्यवस्था और विशेष प्रसादी का प्रबंध भी किया गया है। प्रकाश/29 दिसम्बर 2025 संलग्न चित्र: साजन नगर स्थित मंदिर में खाटू श्याम बाबा के शीश का किया गया दिव्य श्रृंगार।