राज्य
29-Dec-2025
...


:: नॉमिनेशन कमेटी के समन्वय से चुनी गई वर्ष 2026 की नई कार्यकारिणी; समाज के वरिष्ठों ने पहल को सराहा :: इंदौर (ईएमएस)। अग्रवाल समाज की युवा ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था अग्रसेन यूथ क्लब ने वर्ष 2026 के लिए अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस बार संस्था ने निर्विरोध निर्वाचन की स्वस्थ परंपरा को दोहराते हुए प्रतीक गुप्ता को अध्यक्ष और सौरभ गोयल (बालाजी) को सचिव मनोनीत किया है। यह निर्विरोध निर्वाचन नॉमिनेशन कमेटी के सदस्य गोविंद सिंघल और बंटी गोयल के कुशल समन्वय से संभव हो सका, जिन्होंने युवाओं के बीच आपसी सहमति और एकजुटता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चुनाव अधिकारी राजीव बांकडा ने परिणामों की आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि कार्यकारिणी के अन्य पदों पर भी सर्वसम्मति से नियुक्तियां की गई हैं। घोषित सूची के अनुसार, हितेश गोयल को उपाध्यक्ष, मयूर अग्रवाल को कोषाध्यक्ष तथा पुनीत गर्ग को सह-सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अमन गोयल, रोहित अग्रवाल, पार्थ बागड़ी, ऋतिक बदरुका और जयेश जिंदल को मनोनीत किया गया है। निर्विरोध निर्वाचन की इस पहल का अग्रवाल समाज के वरिष्ठ जनों ने हृदय से स्वागत किया है। अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय बांकड़ा, अतुल गर्ग, प्रयोग गर्ग एवं संदीप गोयल ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं की यह एकजुटता समाज के भविष्य के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने सफल समन्वय के लिए गोविंद सिंघल एवं बंटी गोयल के प्रयासों की सराहना की। क्लब की नई टीम का शपथ विधि समारोह शीघ्र ही भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। प्रकाश/29 दिसम्बर 2025 संलग्न चित्र: अग्रसेन यूथ क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता एवं सचिव सौरभ गोयल बालाजी।