मनोरंजन
31-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अक्षय खन्ना जहां अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म धुरंधर की सफलता का आनंद ले रहे हैं, वहीं ‘दृश्यम 3’ से बाहर होने के कारण उनके नाम को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने बताया कि आखिर क्यों और कैसे अक्षय ने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला किया। अभिषेक पाठक के अनुसार, यह घटना नवंबर में हुई, जब कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया था। उन्होंने बताया कि अक्षय ने शूटिंग शुरू होने से मात्र पांच दिन पहले ही फिल्म छोड़ दी। उस समय तक लुक लॉक हो चुका था, कॉस्ट्यूम तैयार थे और नरेशन भी अक्षय को पसंद आया था। इसके बावजूद उन्होंने फिल्म से अलग होने का निर्णय लिया। डायरेक्टर ने स्पष्ट किया कि अक्षय ने फिल्म छोड़ने का मुख्य कारण विग पहनने को लेकर था। चूंकि ‘दृश्यम 3’ की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पिछले पार्ट खत्म हुआ था, इसलिए उनके किरदार को विग पहनना संभव नहीं था। अभिषेक ने अक्षय से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन अभिनेता अपने निर्णय पर अड़े रहे। इसके अलावा, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि अक्षय को फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपये मिलने थे, जिसे अभिषेक ने गलत बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि फाइनल अमाउंट को लेकर उन्होंने कभी खुलासा नहीं किया और इसे निजी रखा। अभिषेक ने अक्षय के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शायद उनके सलाहकार उन्हें सुपरस्टार बनाने और सोलो प्रोजेक्ट करने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं उन्हें ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा। एक सोलो फिल्म करके देखो, जब उनके पास कोई जवाब नहीं होगा, तब उन्हें पता चलेगा। यह सब काफी बेवकूफी है क्योंकि हम लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। मैं समझ गया कि अब उनसे बात करने का कोई फायदा नहीं है। वह किसी और ही प्लैनेट में हैं।” अभिषेक ने अजय देवगन की स्थिति पर भी कहा कि उन्होंने पूरी जिम्मेदारी अब डायरेक्टर पर छोड़ दी है। उन्होंने आगे जो निर्णय लेना है, वह अक्षय और प्रोडक्शन टीम पर निर्भर है। इस घटना ने फिल्म उद्योग में कलाकारों और निर्देशकों के बीच पेशेवर चुनौतियों की एक बार फिर झलक दिखाई है। डेविड/ईएमएस 31 दिसंबर 2025