कमिंस की वापसी मेलबर्न (ईएमएस)। क्रिेकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अगले माह भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्वकप के लिए अपनी संभावित 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम का कप्तान मिचेल मार्श को बनाया गया है। इसमें पहली बार तीन स्पिनरों को भी शामिल किय गया है। गेंदबाजी पर ज्यादा भरोसा जताया है। टीम में हालांकि आक्रामक बल्लेबाज मिचेल ओवेन को शामिल नहीं किये जाने पर सभी हैरान हैं। टीम में बाएं हाथ के किसी भी तेज गेंदबाज को शामिल नहीं किया गया है। टीम में स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन , ऑलराउंडर कूपर कोनोली और तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को पहली बार शामिल किया गया है। कोनोली को शामिल किये जाने से सभी हैरान हैं क्योंकि वह पिछले 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शामिल नहीं थे। तेज गेंदबाज पैट कमिंस के अलाव टीम में ऑलराउंडर के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन शामिल हैं। गेंदबाजी के लिए कमिंस के साथ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के अलावा स्पिनर एडम जम्पा और मार्कस स्टोइनिस रहेंगे। सीए चयन समितिम के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने कहा, टी-20 टीम ने हाल के समय में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे हमें भारत और श्रीलंका में होने वाले विश्वकप के लिए टीम का चयन करना आसान हुआ है। इससे हमें बेहतर टीम चयन में आसानी हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड की फिटनेस पर नजर रखी जा रही है, लेकिन उम्मीद है कि ये सभी विश्व कप के लिए उपलब्ध रहेंगे। विश्वक के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप बी में श्रीलंका, जिम्बाब्वे, ओमान और आयरलैंड के साथ है। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला मुकाबला 11 फरवरी को आयरलैंड से कोलंबो में होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मुकाबला श्रीलंका के साथ 16 फरवरी को जबकि अंतिम लीग मैच 20 फरवरी को ओमान से होगा। वहीं 13 फरवरी को उसे जिम्बाब्वे से खेलना है। टी-20 विश्वकप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्राथमिक टीम : मिचेल मार्श (कप्तान) , जेवियर बार्टलेट, कूप कोनली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नेमन , ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा। ईएमएस 01जनवरी 2026