ट्रेंडिंग
01-Jan-2026
...


- आतिशबाज़ी के बीच नई किलकारियां - यूएई ने 2026 का स्वागत नवजातों की खुशियों संग किया अबूधाबी/दुबई/फुजैरा (ईएमएस)। जब पूरे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आतिशबाज़ी की रोशनी से आसमान जगमगा रहा था और लोग नए साल की उलटी गिनती कर रहे थे, उसी वक्त अस्पतालों के डिलीवरी रूम में 2026 का स्वागत एक अलग ही अंदाज़ में हुआ। नवजात शिशुओं की पहली किलकारियों के साथ। नए साल की आधी रात को जन्मे ये बच्चे यूएई में उम्मीद, नई शुरुआत और खुशियों के प्रतीक बन गई। अबूधाबी के बुर्जील मेडिकल सिटी में ठीक रात 12 बजे 2026 का पहला बच्चा जन्मा। अमीराती दंपती सैफ अल रुमैथी और उनकी पत्नी के घर बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम ‘सईद’ रखा गया। 3.302 किलोग्राम वज़न वाले इस बच्चे का नाम पिता ने अपने पिता के नाम पर रखा। ‘सईद’ का अर्थ होता है खुश, और परिवार ने इसे नए साल की खुशी और उम्मीद का प्रतीक बताया। इसके महज एक मिनट बाद, रात 12:01 बजे, बुर्जील अस्पताल अबूधाबी में एक और बेटे ‘हमदान’ का जन्म हुआ। बच्चे के पिता ने इसे नए साल पर मिला सौभाग्यपूर्ण उपहार बताया। दुबई के इंटरनेशनल मॉडर्न अस्पताल में रात 12:14 बजे बच्ची ‘उमामा सुफयान’ का जन्म हुआ। यह जन्म माता-पिता के लिए बेहद भावुक क्षण था, क्योंकि इससे पहले उन्हें तीन बार गर्भपात का सामना करना पड़ा था। चिकित्सकों ने इसे एक सफल और बेहद खास प्रसव बताया। वहीं फुजैरा के थुम्बे अस्पताल में रात 2:41 बजे नाइजीरियाई दंपती के घर पहली संतान के रूप में बच्ची ‘काफायत उयोमिदे’ का जन्म हुआ। मां ने इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी बताया।