- सड़क पर फोडी बोतलें – पुलिस प्रशासन को दी चेतावनी जबलपुर, (ईएमएस)। जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर सिहोरा थाना क्षेत्र के खमरिया, खिरवा और बरगी गांव की महिलाआं ने एकजुट होकर अवैध शराब के खिलाफ एक बार फर मोर्चा खोल दिया। बडी संख्या में एकजुट महिलाओं ने नए वर्ष पर शराब खोरी को रोकने कमर कसी और जैसे ही इन गांव में बिकने के लिए कुछ लोग शराब की खेप लेकर पहुंचे वैसे ही महिलाओं ने धावा बोल दिया। उग्र महिलाओं ने इस दौरान न केवल नशे के सौदागरों को खदेडा वरन शराब की बोंतलें भी सड़क पर ही फोड कर पुलिस को भी चेतावनी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा के बरगी , खमरिया और खिरवा में पिछले काफी दिनों से महिलाओं द्वारा अवैध् शराब की बिक्री का विरोध किया जा रहा था। यही नहीं पुलिस थाने तक पहुंचकर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की भी मांग कर चुकी हैं परंतु उक्त कारोबारियों पर कोई प्रभाव नहीं पडा। अंत में महिलाओं ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया। इसी क्रम में नए वर्ष पर बडी मात्रा में उक्त गांवों में शराब की खपत होने की आशंका में कल से ही तीनों गांव की महिलाएं सजग रहीं। जैसे ही उन्हें अवैध शराब गांव में लाए जाने की जानकारी मिली सभी महिलाएं सडक पर उतर पडी। उन्होंने जमकर विरोध करते हुए अवैध शराब लाकर गांव में खपाने का प्रयास करने वालों को खदेडते हुए उनके पास से शराब छीनकर उसे सडक पर ही फेंका , बोतलें फोड दीं। इसके बाद महिलाओं ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी रोक नहीं लगाई गई तो उन्हें मजबूरी में सडक पर उग्र आंदोलन करने और कानून हाथ में लेने मजबूर होना पडेगा, उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अजय पाठक / मोनिका / 01 जनवरी 2026