लेख
01-Jan-2026
...


आज की नई पीढ़ी सपनों में जी रही है सोशल मीडिया रील ओटीटी पर परोसी जा रही लिव-इन रिलेशनशिप लव अफेयर्स सुसाइड हिंसा की काकटेल यूथ लाइफ पर इस तरह हावी हो रही है कि बिना सोचे समझे जस्ट डिसीजन जिंदगी पर भारी पड़ रहे हैं। उस पर मल्टी अफेयर्स विवाह पूर्व और विवाहेत्तर स्वछंद सेक्स रिलेशन युवा जोड़ों के वैवाहिक जीवन को त्रास रहे हैं। एक ओर स्वछंद जीवन जीने की ललक है दूसरे ओर वर्जित संबंधो से बचाव की वर्जना इन दोनों का एक साथ संयोग बनाने की कवायद में बहुत सारे कपल अंकंफर्ट हो रहे हैं और नतीजा कभी मेरठ की मुस्कान के नीले ड्राम तो कभी हनीमून ट्रिप पर राजा रघुवंशी के कत्ल के बतौर सामने आ रहा है। वहीं तमाम समाज और परिवार की परंपराओं को तोड़ कर लव मैरिज कर रहे कपल भी फास्टफूड की तरह लाइफ को जीना चाहते हैं और एक दूसरे को समझने परखने समझौता करने का आत्मविश्वास खो कर पलक झपकते ही सुसाइड जैसे आत्मघाती फैसले ले रहे हैं दरअसल पेरेंट्स के प्रति सम्मान कम हो रहा है बुजुर्गों के पास समय देना पल भर बैठना भी आज के यूथ को बेकार लगता है ऐसे में उसे जीवन बोध से कौन अवगत करा सकता है वह सिर्फ रील देखता है इंसटा चलाता है फास्ट फूड खाता है और जिंदगी को अपने मुताबिक जीने की ललक में लगातार जिंदगी से दूर होता जा रहा है इस सब जीवन द्वंद को दो दिन में सामने आई दो घटनाओं से समझने की कोशिश कर रहे हैं। बेंगलुरु में शादी के बाद हनीमून से लौटे एक जोड़े ने झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली। पत्नी गानवी की मौत के दो दिन बाद पति सूरज ने नागपुर के एक होटल में फांसी लगा ली। गानवी के परिवार ने सूरज और उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था। सूरज की मां ने भी आत्महत्या का प्रयास किया और उनकी हालत गंभीर है। बेंगलुरु के एक युवक ने अपनी पत्नी की आत्महत्या के दो दिन बाद नागपुर के एक होटल में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक पत्नी के माता-पिता ने सूरज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया था।पत्नी के आत्महत्या के दो दिन बाद सूरज बेंगलुरु से एक हजार किलोमीटर दूर नागपुर गया, जहां वो अपनी मां के साथ पहुंचा था। उसने कमरे में सीलिंग फैन से लटककर जान दे दी, वहीं उसकी मां ने भी आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस जोड़े ने 29 अक्टूबर को बेंगलुरु में शादी की थी और उसके बाद हनीमून के लिए श्रीलंका गए थे। हालांकि, यह यात्रा छोटी हो गई और एक झगड़े के बाद वे पिछले हफ्ते बेंगलुरु लौट आए। गानवी के परिवार ने दावा किया कि वे लड़की को अपने घर वापस ले आए क्योंकि कथित तौर पर उसे ससुराल वालों से अस्वीकृति और अपमान का सामना करना पड़ा था। मंगलवार को, गानवी ने आत्महत्या की कोशिश की और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। उसकी मौत गुरुवार को हुई।उसकी मौत के बाद, गानवी के परिवार ने बेंगलुरु में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें शिवन्ना और उसके परिवार के सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। उन्होंने उसके ससुराल वालों के घर के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। अपने शहर में विरोध का सामना करते हुए, शिवन्ना और उसकी मां, जयंती, नागपुर चले गए, जहां बाद में वह शिवन्ना मृत पाया गया। सूरज के भाई, संजय शिवन्ना ने नागपुर पुलिस को वर्धा रोड पर एक होटल में आत्महत्या की कोशिश के बारे में बताया। जबकि सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, उसकी मां एक स्थानीय अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रही है। दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के सीतापुर से सामने आ रही है। आपको बता दें कि प्रेम प्रसंग में 22 दिन पहले मंदिर में फेरे लेने वाले युगल के शव उसी मंदिर में संदिग्ध हालत में लटकते मिले हैं। दोनों ने गुपचुप शादी की थी। दोनों एक ही परिवार के थे।बताया जा रहा है कि इस शादी से दोनों के परिवार संतुष्ट नहीं थे। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। अलग-अलग बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। आपको जानकारी दें कि हरगांव के अनिया कला गांव में महामाई मंदिर परिसर में रविवार की सुबह लोग पूजन-अर्चन के लिए गए तो वहां पेड़ से युवक व युवती के शव लटके मिले। मौके पर भीड़ जमा हो गई। दोनों की पहचान लहरपुर के बस्तीपुरवा मोहिद्दीनपुर के 22 वर्षीय खुशीराम और 20 वर्षीय मोहिनी के रूप में हुई।बताया जाता है कि दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था और छह दिसंबर को दोनों ने गुपचुप तरीके से इसी मंदिर परिसर में शादी की थी। इस पर दोनों के परिवार मंदिर पहुंचे थे और नाखुशी जताई थी। हालांकि, मोहिनी को घर लाकर खुशीराम रहने लगा था। रविवार को दोनों के शव लटके देखकर सभी सन्न रह गए।घटनास्थल पर नायब तहसीलदार अशोक यादव, सीओ नेहा त्रिपाठी, थानाध्यक्ष बलवंत शाही फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। मृतक खुशीराम की भाभी रीता ने बताया कि दोनों चचेरे भाई-बहन थे। तीन साल से दोनों के मध्य प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार के लोग शादी से मना कर रहे थे।मंदिर परिसर में दोनों के मौत की खबर की जानकारी परिवारजन को लगी, लेकिन मोहिनी की मां के शिवाय उसके परिवार का कोई भी सदस्य मौके पर नहीं आया। वहीं, खुशीराम के पिता का निधन पहले ही हो चुका है। घर से भाई-भाभी व मां घटनास्थल पर पहुंचे थे। इस तरह की घटनाओं की लंबी फहरिस्त है लव अफेयर अब सिर्फ एलीट शहरी शिक्षित यूथ तक सीमित नहीं रह गए हैं कस्बे गाँव की डगर तक भी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो रील युवा पीढ़ी को तमाम वर्जनाओं को लांघ कर असंयमित असामाजिक परिवेश में धकेल कर एक स्वछंद उन्मुक्त परिवार समाज के प्रति गैर जबावदेही भरी फास्ट लाइफस्टाइल अपनाने को उकसा रहे हैं ऐसे में समाज सरकार को गंभीरता से विचार कर जरूरी कदम उठाने होंगे ताकि बर्बाद हो रही पीढ़ी को बचाया जा सके। (लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं पिछले 38 वर्ष से लेखन और पत्रकारिता से जुड़े हैं) ईएमएस / 01 जनवरी 26