-खामेनेई के खिलाफ लगे नारे, बिगड़ते हालात के चलते 17 प्रांतों में स्कूल-दफ्तर बंद तेहरान,(ईएमएस)। ईरान में 28 दिसंबर से शुरू हुआ महंगाई और मुद्रा रियाल की गिरावट के खिलाफ विरोध अब सरकार विरोधी आंदोलन में बदलता नजर आ रहा है। यहां तीसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन जारी रहे। बुधवार रात कई शहरों में लोग सड़कों पर उतरे और सरकार विरोधी तथा राजशाही समर्थक नारे लगाए। इन नारों में सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई पर निशाना था। अब इस आंदोलन में जेन-जेड भी कूद गया है। ईरान में जनता का विद्रोह 1989 की इस्लामिक क्रांति की याद दिला रहा है। 46 साल पहले की अगर बात की जाए तो जिस तरह इस्लामिक कट्टरपंथियों ने देश की चुनी हुई सरकार का तख्ता पलटा उसी तरह आवाम ईरान की सत्ता को फिर उखाड़ फेंकने पर आमादा नजर आ रही है। ईरान में मुल्ला लीव ईरान जैसे नारे सरेआम लग रहे हैं। बता दें जन क्रांति को 3 साल पहले हयातुल्ला अली खामई ने ताकत के दम पर दबा दिया था वो ईरान में अब नए न्यायों के साथ सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर उबाल मार रही है। मुल्लाओं को ईरान छोड़ना होगा। ईरान में तानाशाही बर्दाश्त नहीं जैसे नारे लग रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेहरान और अन्य शहरों में विश्वविद्यालय और व्यावसायिक इलाके विरोध के प्रमुख केंद्र बनकर उभरे हैं। वहीं 17 प्रांतों में स्कूल-दफ्तर बंद कर दिए गए हैं। कई जगह प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। विवि पर छापे भी मारे गए। रिपोटों के मुताबिक कुछ स्थानों पर आंसू गैस और लाइव फायर का भी इस्तेमाल किया गया। तेहरान में एक छात्र गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से ईरान पर हमले की धमकी ने भी असंतोष को और हवा दी है। सरकार ने कम से कम 17 प्रांतों में स्कूलों और सरकारी दफ्तरों को बंद करने की घोषणा की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ईरान के कई शहरों-मशहद, इस्फहान, जंजान, हमदान और मालार्ड में प्रदर्शन फैल गया हैं और आर्थिक कुप्रबंधन से त्रस्त ईरानियों के साहस की सराहना की। सिराज/ईएमएस 01जनवरी26