राष्ट्रीय
01-Jan-2026


धर्मशाला (ईएमएस)। नववर्ष के मौके पर तिब्बत के 14वें दलाई लामा ने मानवता को करुणा, संवेदनशीलता और आपसी सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे नववर्ष की शुभकामनाएं देते समय अधिक ईमानदार, करुणामय और गर्मजोशी से भरे इंसान बनने का संकल्प लें। दलाई लामा ने स्पष्ट किया कि यदि हम अपने व्यवहार और सोच में सकारात्मक बदलाव लाते हैं, तब ही दुनिया को एक अधिक समान और न्यायपूर्ण स्थान बनाया जा सकता है। उन्होंने जोर दिया कि व्यक्तिगत स्तर पर अपनाई गई करुणा और जिम्मेदारी ही समाज और विश्व में सकारात्मक परिवर्तन की नींव रखती है। उनके इस नववर्ष संदेश को शांति, सहअस्तित्व और मानवीय मूल्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण आह्वान के रूप में देखा जा रहा है। आशीष दुबे / 01 जनवरी 2026