राष्ट्रीय
01-Jan-2026


नई दिल्ली,(ईएमएस)। नए साल की शुरुआत के साथ ही जनवरी 2026 में छुट्टियों की लंबी फेहरिस्त भी सामने आ गई है। त्योहारों, राष्ट्रीय अवकाश और सर्दियों की छुट्टियों के चलते जनवरी का महीना बैंक और स्कूल जाने वालों के लिए राहत लेकर आया है। इस महीने जहां अलग-अलग राज्यों में बैंक करीब 16 दिन तक बंद रहेंगे, वहीं स्कूलों में विंटर वेकेशन और त्योहारों की वजह से पढ़ाई प्रभावित रहेगी। अब इस स्थिति में यदि आप बैंक से जुड़े जरूरी काम या कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं, तो छुट्टियों की यह सूची जानना आपके लिए जरूरी है। स्कूलों में कब-कब रहेंगी छुट्टियां उत्तर भारत समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड के कारण जनवरी के शुरुआती हफ्तों में स्कूलों में विंटर वेकेशन रहेगा। इसके अलावा महीने भर में कई अहम छुट्टियां भी पड़ रही हैं। 13 जनवरी – लोहड़ी (क्षेत्रीय अवकाश) 14 जनवरी – मकर संक्रांति / पोंगल 23 जनवरी – बसंत पंचमी / नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस इसके अलावा 4, 11, 18 और 25 जनवरी को रविवार होने की वजह से सभी स्कूल बंद रहेंगे। कुछ राज्यों में मौसम की स्थिति को देखते हुए विंटर वेकेशन की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। बैंक कब-कब रहेंगे बंद जनवरी 2026 में बैंकों की छुट्टियां भी काफी ज्यादा रहने वाली हैं। इसमें साप्ताहिक अवकाश – 4, 11, 18, 25 जनवरी (रविवार) और 10, 24 जनवरी (दूसरा व चौथा शनिवार) के अलावा 14-15 जनवरी मकर संक्रांति/पोंगल के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती व बसंत पंचमी पर पश्चिम बंगाल, ओडिशा सहित कुछ राज्यों में अवकाश रहेगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे। लॉन्ग वीकेंड का मौका जनवरी के आखिरी हफ्ते में 24 जनवरी (शनिवार), 25 जनवरी (रविवार) और 26 जनवरी (सोमवार) को लगातार तीन दिन की छुट्टियां मिल रही हैं। यह लॉन्ग वीकेंड घूमने-फिरने या परिवार के साथ समय बिताने का अच्छा मौका है। हालांकि बैंक बंद रहने के दौरान घबराने की जरूरत नहीं है। यूपीआई, नेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी, जिससे डिजिटल और जरूरी लेनदेन आसानी से किए जा सकेंगे। हिदायत/ईएमएस 01जनवरी26