01-Jan-2026
...


- जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यभारत शिक्षा समिति के सचिव प्रो. आर.के. वैद्य उप‎‎स्थित रहै ग्वालियर ( ईएमएस ) | चित्रकला विभाग माघव महाविद्यालय में छाता चित्रण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यभारत शिक्षा समिति के सचिव प्रो. आर.के. वैद्य ने अपने उ‌द्बोधन में कहा कि छात्र यदि चाहे तो कल्पना रूपी लोक को धरती पर चित्रित कर सकता है। इस कार्यशाला में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा अपनी कला को विभिन्न विषयों एवं रंगों के माध्यम से छाता पर चित्रित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवकुमार शर्मा ने छात्रों के संदर्भ में कहा कि चित्रकला अभ्यास की कला है चाहे घरातल कोई भी हो। कल्पनाशीलता, लगन सतत् अभ्यास से कोई भी व्यक्ति कला में निपुणता प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम की संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता अग्रवाल ने छाते पर विद्यार्थियों से एक्रेलिक रंगों में वित्राकृतियों का अंकन करवाया। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ डॉ. नीना खरे, शा. एम.एल.बी.कॉलेज, ग्वालियर ने चित्रकला के ज्ञान का बोध कराया। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. सुभाष जैन, डॉ. सजय पाण्डेय, डॉ. मनोज अवस्थी, डॉ. नीलेन्द्र तोमर, डॉ. योजना तिवारी, डॉ. रूपाली गोखले, डॉ. प्रेम सिंह, डॉ. संजय गुप्ता एवं लगभग 50 चित्रकारों ने इस कार्यशाला में भागीदारी की। संचालन डॉ. संगीता अग्रवाल तथा आभार बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र धरमपाल ने किया।