खेल
03-Jan-2026
...


मुम्बई (ईएमएस)। आईपीएल फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देशों के बाद उसने तत्काल प्रभाव से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को अपनी आईपीएल टीम से बाहर कर दिया है। केकेआर ने अपने एक बयान में कहा, आईपीएल की नियामक एजेंसी बीसीसीई के आदेशों के तहत ही उसने सत्र से पहले ही मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया है। साथ ही कहा कि रिलीज की प्रक्रिया बोर्ड के साथ सलाह के बाद ही पूरी की गयी है। वहीं बीसीसीआई आईपीएल नियमों के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की अनुमति देगा। इससे पहले बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि बोर्ड ने केकेआर को बांग्लादेशी खिलाड़ी को रिलीज करने के आदेश दिये थे। साथ ही उन्हें एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी तलाशने की भी अनुमति दी थी। यह फैसला बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की खबरों के बाद लिया गया। इससे पहले कई लोगों ने लीग में बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल करने पर नाराजगी जतायी थी। केकेआर ने मिनी नीलामी में मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। ईएमएस 03जनवरी 2026