नई दिल्ली (ईएमएस)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अगले माह होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। 20 टीमों वाले मेगा इवेंट में बांग्लादेश को ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली के साथ रखा गया है। इस बार टीम की कमान लिटन दास को सौंपी गई है, जिनके नेतृत्व में बांग्लादेश पहली बार आईसीसी खिताब जीतने की कोशिश करेगा। कौन हैं लिटन दास? लिटन दास बांग्लादेश के प्रमुख क्रिकेटर में शुमार हैं। उनका जन्म 13 अक्टूबर 1994 को पारंपरिक बंगाली हिंदू कायस्थ परिवार में हुआ था। वे सार्वजनिक तौर पर हिंदू त्यौहार मनाते दिखाते हैं और सोशल मीडिया पर भी अपनी निजी जिंदगी की झलक साझा करते रहते हैं। वे विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं और उन्हें अनुभवी मुशफिकुर रहीम का काबिल उत्तराधिकारी माना जाता है। वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है। लिटन दास तीनों फॉर्मेट—टेस्ट, वनडे और टी20—में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। लिटन दास बांग्लादेश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में शामिल हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें सालाना करीब 50,000 डॉलर (लगभग 45 लाख रुपये) मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें हर टेस्ट मैच के लिए 2500 डॉलर, हर वनडे के लिए 1500 डॉलर और हर टी20I मैच के लिए 1000 डॉलर की मैच फीस दी जाती है। आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा था। वहीं, बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2024 और 2025 से उन्होंने क्रमशः 45 लाख और 72 लाख रुपये कमाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिटन दास की कुल नेटवर्थ करीब 3 मिलियन डॉलर यानी लगभग 27 करोड़ रुपये आंकी जाती है। ढाका में उनका एक आलीशान घर है और वह कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन देखने को मिलता है। पेस अटैक की जिम्मेदारी मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद के कंधों पर होगी, जबकि स्पिन विभाग में मेहदी हसन और रिशाद हुसैन अहम भूमिका निभाएंगे। बल्लेबाज़ी में कप्तान लिटन दास पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा, जबकि आखिरी ग्रुप मैच 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ होगा। आशीष/ईएमएस 05 जनवरी 2026