- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिन्हा ने छात्र–छात्राओं एवं स्टाफ को किया जागरूक सागर (ईएमएस)। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सागर में एक व्यापक एवं प्रभावशाली जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे एवं उन्होंने छात्र–छात्राओं,प्राध्यापकों तथा महाविद्यालयीन स्टाफ को सड़क सुरक्षा के प्रति विस्तार से जागरूक किया। अपने उद्बोधन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएँ केवल एक व्यक्ति या परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की क्षति होती हैं, जिन्हें यदि हम थोड़ी सी सावधानी, अनुशासन एवं जागरूकता से रोक लें, तो असंख्य जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। उन्होंने हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करने पर विशेष जोर दिया।उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि युवा वर्ग समाज का सबसे सशक्त माध्यम है, जो न केवल स्वयं नियमों का पालन करे, बल्कि अपने परिवार, मित्रों एवं आसपास के लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करे। प्रत्येक छात्र एक “सड़क सुरक्षा दूत” बनकर यदि आगे आए, तो दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी लाई जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। सुरक्षित ड्राइविंग, पैदल यात्रियों के अधिकारों का सम्मान, यातायात संकेतों का पालन और धैर्यपूर्ण व्यवहार ही सुरक्षित सड़कों की नींव है।महाविद्यालय प्रशासन एवं उपस्थित जनों ने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस जनहितकारी अभियान की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से जुड़ने का संकल्प लिया।सागर पुलिस की आमजन से अपीलसागर पुलिस समस्त नागरिकों से अपील करती है कि वे स्वयं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें एवं अधिक से अधिक लोगों को इस जन-जागरूकता अभियान से जोड़कर सुरक्षित, अनुशासित एवं जिम्मेदार यातायात संस्कृति के निर्माण में सहयोग प्रदान करें।