व्यापार
04-Jan-2026
...


- कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी का आईपीओ पूरी तरह ओएफएस होगा मुंबई (ईएमएस)। नए साल 2026 की शुरुआत में शेयर बाजार में पहली मेनबोर्ड एंट्री भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की होने जा रही है। कोल इंडिया की सब्सिडियरी और मिनी रत्न सरकारी कंपनी बीसीसीएल ने 9 जनवरी 2026 से अपना आईपीओ लाने का ऐलान किया है। कंपनी ने 2 जनवरी को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा, जिसमें प्रमोटर कोल इंडिया अपने 46.57 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी। इस इश्यू से कंपनी को कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी और पूरा पैसा कोल इंडिया को जाएगा। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 13 रुपए प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। कर्मचारियों के लिए 2.32 करोड़ और मौजूदा शेयरधारकों के लिए 4.65 करोड़ शेयर आरक्षित हैं। एंकर निवेशकों के लिए इश्यू 8 जनवरी को खुलेगा, जबकि रिटेल निवेशक 9 से 13 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। शेयरों की लिस्टिंग 16 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर होने की उम्मीद है। 1972 में स्थापित बीसीसीएल देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है। ‎वित्त वर्ष 25 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,240 करोड़ रुपये रहा। मजबूत बाजार स्थिति और कोकिंग कोल की लगातार मांग इस आईपीओ को निवेशकों के लिए अहम बना सकती है।