- सेंसेक्स 110 अंक टूटा, निफ्टी 26300 के नीचे फिसला मुंबई (ईएमएस)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार कमजोर शुरुआत के साथ लाल निशान में खुले। आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में दबाव देखने को मिला। आईटी कंपनियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर ग्राहकों के गैर जरूरी खर्च अभी भी कम हैं, जिससे वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में मांग का माहौल अनिश्चित बना हुआ है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 100 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 85,640 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 113.57 अंक गिरकर 85,648.44 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी-50 लगभग सपाट रुख के साथ 26,333 अंक पर खुला और सुबह 9:25 बजे यह 32.50 अंक की गिरावट के साथ 26,296 अंक पर ट्रेड करता दिखा। वहीं एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली। जापान को छोड़कर एशिया-प्रशांत क्षेत्र का एमएससीआई इंडेक्स 1.2 प्रतिशत चढ़ा। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 2.8 प्रतिशत उछलकर करीब दो महीने पहले बने रिकॉर्ड स्तर के पास पहुंच गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी और ताइवान का शेयर बाजार भी 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। चीन के बाजारों में सुस्ती बनी रही। हैंग सेंग इंडेक्स में केवल 0.1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। तेल कंपनियों में गिरावट के कारण हांगकांग के एनर्जी शेयरों का इंडेक्स 3.1 प्रतिशत लुढ़क गया। ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाजार मामूली 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। सतीश मोरे/05जनवरी ---