- दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,35,970, मुंबई में 1,35,820 रुपए प्रति 10 ग्राम नई दिल्ली (ईएमएस)। देश में सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते एक सप्ताह में 24 कैरेट सोना 750 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, जबकि 22 कैरेट सोने में 760 रुपये की तेजी दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 4,392.94 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग से सोने को मजबूती मिल रही है। रविवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,35,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जबकि मुंबई में यह 1,35,820 रुपये और चेन्नई में 1,37,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 22 कैरेट सोना अधिकतर शहरों में 1,24,500–1,24,650 रुपये के बीच कारोबार कर रहा है। 18 कैरेट सोना 1,01,800 – 1,05,000 रुपये के दायरे में स्थिर है। दिल्ली में पिछले 10 दिनों में 24 कैरेट सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। दिसंबर के अंत में कीमतें गिरावट के बाद जनवरी में स्थिर रहीं। 22 कैरेट सोना भी इसी रुझान को फॉलो कर रहा है। वहीं चांदी की कीमतों में भी मजबूत उछाल दर्ज हुआ है। पिछले सप्ताह चांदी 3,100 रुपये प्रति किलो महंगी हुई और 2,41,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। साल 2025 में चांदी ने करीब 163.5 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी दिखाई। विशेषज्ञों का मानना है कि चीन के नए निर्यात नियंत्रण से वैश्विक आपूर्ति प्रभावित हो सकती है, जिससे भविष्य में चांदी की कीमतों में और तेजी आ सकती है। सतीश मोरे/04जनवरी ---