- विमान में सवार सभी 51 यात्री और चार क्रू मेंबर सुरक्षित नेपाल के झापा जिले में स्थित भद्रपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। काठमांडू से भद्रपुर आ रहा बुद्ध एयर का यात्री विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। विमान में सवार सभी 51 यात्री और चार क्रू मेंबर सुरक्षित हैं, हालांकि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन समय रहते राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान जैसे ही रनवे पर उतरा, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलते हुए रनवे से बाहर चला गया। नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएएन) ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लैंडिंग के समय विमान का एंगल अपेक्षा से अधिक पाया गया है। इसी कारण विमान का नियंत्रण बिगड़ा। फिलहाल तकनीकी खराबी, पायलट के निर्णय और मौसम की स्थिति सहित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। बुद्ध एयर प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा है कि वह जांच प्रक्रिया में सिविल एविएशन अथॉरिटी को पूरा सहयोग दे रहा है। एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। घटना के बाद विमान को सुरक्षित स्थान पर हटाया गया और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। भद्रपुर एयरपोर्ट का रनवे एटीआर श्रेणी के विमानों के लिए न्यूनतम मानकों के अनुरूप बताया जा रहा है। हालांकि घटना के बाद एहतियातन रनवे की उपयोगी लंबाई अस्थायी रूप से कम कर दी गई और फिर एयरपोर्ट को सीमित संचालन के साथ दोबारा खोल दिया गया। एविएशन विशेषज्ञ कुमार चालिसे का कहना है कि यदि जांच में विमान के मुख्य ढांचे को नुकसान की पुष्टि होती है, तो इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार गंभीर घटना की श्रेणी में रखा जाएगा। सिविल एविएशन अथॉरिटी ने आंतरिक जांच के साथ-साथ एक स्वतंत्र समिति गठित करने के संकेत भी दिए हैं।