- आपात स्थिति में तीन दिनों बिजली इस्तेमाल कर सकेंगे - मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को बिजली कटने की समस्या से बचाना पटना, (ईएमएस)। प्रीपेड स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता, जिनका बिजली का बैलेंस समाप्त हो जाता है या माइनस में चला जाता है, उन्हें तुरंत रिचार्ज करने की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। सरकार और बिजली विभाग ने ऐसी नई व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को अस्थायी राहत दी जा सकेगी और आकस्मिक परिस्थितियों में परेशानी से बचाया जा सकेगा। इस नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को आकस्मिक स्थिति में बिजली कटने की समस्या से बचाना है। अब यदि किसी घर का स्मार्ट मीटर बैलेंस खत्म हो जाता है, तो भी बिजली तुरंत चालू रहेगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस सुविधा के तहत उपभोक्ताओं को लगातार 72 घंटे तक बिना रिचार्ज के बिजली मिलती रहेगी। इसका मतलब यह है कि आप किसी भी आपात स्थिति में तीन दिनों तक अपने घर की बिजली बिना रुकावट के इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं के लिए है जिनके पास प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगे हैं। इसके तहत उपभोक्ता महीने में केवल एक बार ही इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा, यदि मीटर का बैलेंस सात दिनों तक माइनस में भी चला जाता है, तब भी उपभोक्ता इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं को न केवल अस्थायी राहत मिलती है, बल्कि अनावश्यक परेशानियों से भी बचाव होता है। बताया गया है कि स्मार्ट मीटर में यह सुविधा काले बटन के माध्यम से उपलब्ध होगी। इस काले बटन को दबाकर रखने पर उपभोक्ता अपने घर की बिजली को चालू कर सकते हैं, भले ही बैलेंस शून्य या माइनस में हो। बिजली विभाग के अनुसार, उपभोक्ताओं को इस बटन को लगातार 30 सेकेंड तक दबाकर रखना होगा। ऐसा करने के बाद स्मार्ट मीटर एक्टिव हो जाएगा और घर में बिजली तुरंत चालू हो जाएगी। यह व्यवस्था सरल और उपयोग में आसान है, जिससे उपभोक्ता बिना किसी तकनीकी परेशानी के राहत पा सकेंगे। हालांकि यह सुविधा लाभकारी है लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हैं। सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि यह सुविधा एक महीने में केवल एक बार ही उपलब्ध होगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उपभोक्ता इसका दुरुपयोग न करें और सुविधा अस्थायी परिस्थितियों में ही प्रयोग की जाए। इसके अलावा, यदि मीटर का बैलेंस सात दिनों तक माइनस में रहा, तब भी उपभोक्ता राहत सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। यह व्यवस्था उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करेगी और उन्हें बिजली कटने की अनावश्यक चिंता से बचाएगी। बिजली विभाग की ओर से कहा गया है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए बिजली आपूर्ति को सरल, सुविधाजनक और सुनिश्चित बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल उपभोक्ताओं को आकस्मिक स्थिति में राहत देगा, बल्कि स्मार्ट मीटर की तकनीकी उपयोगिता को भी बढ़ाएगा।