राज्य
05-Jan-2026
...


- आंखों में मिर्ची डाली, आरक्षक को बनाया बंधक - जमकर हुआ पथराव, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात गुना (ईएमएस)​। जिले की बीनागंज चौकी अंतर्गत ग्राम पैंची में सोमवार को कानून-व्यवस्था की गंभीर चुनौती सामने आई, जब भीड़ ने एक आरक्षक को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की। सूचना पर उसे बचाने पहुंचे पुलिस और एसएएफ के जवानों पर भी आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। घटना में पुलिसकर्मी और एसएएफ के जवान घायल हुए हैं, जबकि एक पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना की पृष्ठभूमि 28 दिसंबर को दर्ज एक युवती की गुमशुदगी से जुड़ी है। जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर निवासी लोधा समाज की युवती मीना समाज के युवक के साथ गायब हो गई थी। दोनों ने 1 जनवरी को प्रेम विवाह कर लिया था। इस मामले को लेकर सोमवार को ग्रामीण और समाजबंधु बीनागंज चौकी पहुंचे थे और युवती को उनके सुपुर्द करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने युवती के बालिग होने के कारण उसके बयान दर्ज किए और उसे वन-स्टॉप सेंटर भेजा। युवती ने भी युवक के साथ रहने और अपनी सुरक्षा की मांग की थी। इसके बाद ग्रामीण चौकी से लौट गए। हालांकि, पैंची पहुंचते ही कुछ लोगों ने एनएच-46 पर चक्काजाम की कोशिश शुरू कर दी और युवक के घर में आग लगाने की बातें करने लगे। स्थिति बिगडऩे की आशंका पर एक आरक्षक मौके पर पहुंचा, लेकिन भीड़ ने उसे घेरकर बंधक बना लिया और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी के साथ पुलिस और एसएएफ के आधा दर्जन जवान मौके पर पहुंचे, मगर खेतों की ओर से आई भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया। एसएएफ जवान नवाव सिंह ने बताया कि अचानक बड़ी संख्या में लोग आ गए और लाठी-डंडों से हमला किया। इस दौरान आंखों में मिर्ची डाल दी गई, जिससे कई जवानों को गंभीर चोटें आईं। महिलाओं द्वारा पत्थरबाजी भी की गई, जिससे एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। प्रधान आरक्षक मंगलसिंह तोमर और एसएएफ के एक एएसआई सहित कई जवान घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों और एसएएफ जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रण में बताया है। मामले में संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। घटना की सूचना पर मौके पर जिले के आला अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया है।- सीताराम नाटानी