अंतर्राष्ट्रीय
04-Jan-2026
...


मादुरो ने मस्क को अपना कट्टर दुश्मन बताया था और एक्स को कर दिया था बैन वाशिंगटन,(ईएमएस)। दुनिया के सबसे अमीर इंसान और एक्स के मालिक एलन मस्क ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। मस्क ने इस सैन्य सफलता को बड़ी जीत बताते हुए कहा कि यह दुनिया भर के तानाशाहों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी है। इससे पहले फरवरी 2025 में एलन मस्क ने तर्क दिया था कि अमेरिका को दूसरे देशों में शासन परिवर्तन की कोशिश करने के बजाय अपने आंतरिक मामलों पर ध्यान देना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर जानकारी दी थी कि अमेरिकी सेना ने एक गुप्त अभियान के तहत वेनेजुएला के निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोर्स को हिरासत में ले लिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने ट्वीट किया, बधाई हो राष्ट्रपति ट्रंप! यह पूरी दुनिया के लिए एक जीत है और हर जगह मौजूद दुष्ट तानाशाहों के लिए एक स्पष्ट संदेश है। वेनेजुएला अब उस समृद्धि और खुशहाली का हकदार है, जिसकी उसे प्रतीक्षा थी। इसके साथ ही मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने वेनेजुएला के नागरिकों के लिए एक महीने के लिए मुफ्त इंटरनेट सेवा देने का ऐलान किया है, ताकि वहां के लोग दुनिया से जुड़े रह सकें। बता दें एलन मस्क और निकोलस मादुरो के बीच पिछले काफी समय से कड़वाहट रही है। मादुरो ने मस्क को अपना कट्टर दुश्मन बताया था और वेनेजुएला में एक्स को बैन कर दिया था। मस्क लगातार मादुरो को तानाशाह कहते रहे हैं और वहां के विपक्ष का समर्थन करते आए हैं। मस्क का यह बयान उनके उसी पुराने रुख की पुष्टि करता है। अंतरराष्ट्रीय नशीली दवाओं की तस्करी में उनकी कथित भूमिका को देखते हुए अमेरिकी सरकार ने मादुरो पर 50 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया था। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक मादुरो और उनकी पत्नी पर अब अमेरिका में नार्को-टेररिज्म से जुड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मस्क के साथ-साथ कई अन्य वैश्विक नेताओं ने भी इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जबकि वेनेजुएला में इसे लेकर तनाव है। सिराज/ईएमएस 04जनवरी26 -----------------------------------