खेल
06-Jan-2026
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) संन्यास के बाद भी खिलाड़ियों को पेंशन देती है। ताकि उन्हें आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध करायी जा सके। ये पेंशन सुनील गारस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर, महेन्द्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज क्रिकेटों को भी मिलती है। धोनी सहित कई क्रिकेटरों को संन्यास के बाद भी विज्ञापनों और अन्य साधनों से करोड़ों की आय होती है। वहीं इसके साथ ही उन्हें पेंशन के तौर पर हर माह 70 हजार रुपये पेंशन मिलती है। पेंशन की रकम खिलाड़ी ने अपने करियर में कितने मैच खेले हैं उससे तय होती है। धोनी ने भारतीय टीम की ओ से 90 टेस्ट, 350 एकदिवसीय और 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसके आधार पर वह पेशंन के लिए बनी पूर्व टेस्ट क्रिकेटर्स की शीर्ष सूची में आते हैं, इस वर्ग की पेंशन को 50 हजार से बढ़ाकर 70 हजार कर दिया गया है। धोनी के अलावा महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को भी 70 हजार रुपये पेंशन मिलती है जबकि युवराज सिंह को 60 हजार रुपये जबकि विनोद कांबली 30 हजार रुपये की सहायता राशि मिलती है। वहीं धोनी की संन्यास के बाद भी करोड़ों की कमाई है। वह ब्रांड एंडोर्समेंट से लेकर कई दूसरे साधनों से पैसे कमाते हैं, इसके अलावा उनके कई कारोबार भी है। वहीं कांबली सहित कई क्रिकेट आर्थिक तंगी में है जिनके लिए केवल पेंशन ही जीवन यापन का जरिया है। गिरजा/ईएमएस 06जनवरी 2026