मुंबई (ईएमएस)। मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 50 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में द ग्रीन बिलियंस लिमिटेड (टीजीबीएल) के सीईओ प्रतीक कनाकिया को गिरफ्तार किया है। यह मामला ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल) से जुड़े कथित लोन घोटाले से संबंधित है। ईडी के अनुसार, प्रतीक कनाकिया ने पुणे में प्रस्तावित वेस्ट-टू-एनर्जी परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये का लोन लिया था, लेकिन इस रकम का इस्तेमाल परियोजना में करने के बजाय निजी ऐशो-आराम पर किया गया। जांच एजेंसी का दावा है कि इस धन से लग्जरी कारें खरीदी गईं और मुंबई व दिल्ली में महंगे आवासीय संपत्तियों में निवेश किया गया। इससे पहले सितंबर 2024 में सीबीआई ने भी इस मामले में प्रतीक कनाकिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच शुरू की। ईडी का कहना है कि कनाकिया इस कथित अपराध से अर्जित धन का मुख्य लाभार्थी है। सोमवार शाम को गिरफ्तारी के बाद कनाकिया को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। ईडी की ओर से सरकारी वकील अभिनव तिवारी ने हिरासत की मांग करते हुए कहा कि मामले की गहन पूछताछ जरूरी है। अदालत ने कनाकिया को 9 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।