कांकेर(ईएमएस)। कांकेर ब्लॉक के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र गोंडपाल में शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करने और विद्यालय संचालन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) विप्लव कुमार डे और बीआरसी लतीफ सोम ने प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल गोंडपाल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य उन शिकायतों की जांच करना था, जो पाठ्यक्रम, शिक्षकों की कमी और शाला संचालन से संबंधित थीं। शिकायतें जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त हुई थीं। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सदस्यों को मौके पर बुलाकर इन शिकायतों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हलाल सलाम, सदस्य जोहन उयके, प्राचार्य गौरीशंकर नायक, शिक्षक श्यामलाल पोटाई, रन्नूराम गोटी और श्यामसिंह नेताम उपस्थित रहे और निरीक्षण दल को आवश्यक जानकारी प्रदान की। अधिकारियों ने विशेष रूप से संकुल प्राचार्यों को निर्देश दिए कि वे डेली डायरी को नियमित और पूर्ण रूप से भरें,विद्यालय परिसर की साफ-सफाई बनाए रखें,पाठ्यक्रम समयबद्ध ढंग से पूरा कराएं बोर्ड परीक्षाओं, राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा, प्रयास और एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को प्राथमिकता दें। निरीक्षण दल ने कहा कि इन परीक्षाओं में छात्रों की सफलता पूरे क्षेत्र की शैक्षणिक स्थिति को मजबूत करेगी। निरीक्षण के अंत में अधिकारियों ने प्राथमिक शाला चाऊरगांव का भी दौरा किया और वहां की शाला संचालन की स्थिति का जायजा लिया। ईएमएस(राकेश गुप्ता)07 जनवरी 2026