08-Jan-2026
...


- कार्रवाई : निगमायुक्त ने सुबह-सुबह किया निरीक्षण जबलपुर(ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार गुरुवार को तड़के औचक निरीक्षण पर निकले। सुबह-सुबह संग्रामसागर तालाब पहुंचे निगमायुक्त ने न केवल तालाब के सौंदर्यीकरण और सफाई के निर्देश दिए, बल्कि शहर की सफाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए वार्डों का भ्रमण भी किया। इस मौके पर निगमायुक्त ने देखा कि बाजनामठ के पास सफाई संतोषजनक नहीं है, जिस पर मां नर्मदा सफाई सेवा समिति के ठेकेदार पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया और नियमित रूप से सफाई करने की हिदायत भी दी। संग्रामसागर की लौटेगी आभा............ ऐतिहासिक संग्रामसागर तालाब की महत्ता को देखते हुए निगमायुक्त ने इसके जल और आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने तालाब में फैली जलकुंभी और गंदगी को तत्काल सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तालाब के चारों ओर नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। वार्डों में घर-घर पहुंची स्वच्छता की जांच.......... तालाब के निरीक्षण के बाद, निगमायुक्त संभाग क्रमांक एक गढ़ा के विभिन्न वार्डों में पहुंचे। यहाँ उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कार्य का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। उन्होंने सीधे नागरिकों से संवाद कर कचरा गाड़ियों के आने के समय और उनकी कार्यप्रणाली के बारे में फीडबैक लिया। सुनील साहू / मोनिका / 08 जनवरी 2026