राष्ट्रीय
07-Jan-2026


* 10 जनवरी को प्रधानमंत्री का सोमनाथ आगमन, 3000 ड्रोन शो, शौर्य यात्रा और अखंड ओंकार जाप होंगे प्रमुख आकर्षण अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात सरकार के प्रवक्ता एवं प्रोटोकॉल मंत्री जीतू वाघाणी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश की आस्था के केंद्र और प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ में आगामी 8 से 11 जनवरी के दौरान भव्य ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी के मार्गदर्शन में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य तथा संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र इस पर्व को सफल बनाने हेतु सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। मंत्री वाघाणी ने कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति के अटूट विश्वास और आत्मगौरव का प्रतीक होगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 1026 ईस्वी में महमूद ग़ज़नवी द्वारा सोमनाथ मंदिर पर किए गए आक्रमण के 1000 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, वहीं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के संकल्प के भी 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस ऐतिहासिक “डबल संयोग” के अवसर पर पूरे देश को सोमनाथ के शौर्य और संघर्षपूर्ण इतिहास से जोड़ने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इस महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। मंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को शाम 5:30 बजे सोमनाथ पहुंचेंगे। 11 जनवरी को वे भगवान सोमनाथ के दर्शन-पूजन कर पर्व में सहभागी बनेंगे। दर्शन के पश्चात प्रधानमंत्री मंदिर परिसर के बाहर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा वे भव्य रोड-शो एवं शौर्य यात्रा में शामिल होंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित कर देशवासियों को सांस्कृतिक एकता का संदेश देंगे। मुख्य आकर्षण: सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान आकाश में 3000 ड्रोन के माध्यम से सोमनाथ के इतिहास और वैभव को दर्शाने वाला अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा। साथ ही, मंदिर की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को समर्पित शौर्य यात्रा का आयोजन होगा, जिसमें 108 घोड़ों के साथ भव्य यात्रा ‘शंख सर्कल’ से प्रारंभ होकर ‘हमीर्जी गोहिल सर्कल’ तक जाएगी। इसके अतिरिक्त, सोमनाथ मंदिर प्रांगण में 2500 ऋषिकुमारों द्वारा मंत्रोच्चार एवं 72 घंटे का अखंड ओंकार जाप किया जाएगा। 1000 कलाकारों द्वारा मंदिर के भीतर और बाहर शंखनाद कर संपूर्ण वातावरण को शिवमय बनाया जाएगा। पर्व को और अधिक भव्य बनाने हेतु शिव भक्ति, भजन और लोक डायरा के लिए पूरे क्षेत्र में लगभग 20 भव्य मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था: मंत्री वाघाणी ने बताया कि राज्यभर के नागरिकों की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। 8, 9 और 10 जनवरी को राजकोट, अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा से प्रतिदिन चार विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन और दर्शन की सभी आवश्यक सुविधाएं स्थानीय प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अब ‘सोमनाथ कॉरिडोर’ को भी स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक विकास को नई गति मिली है। अयोध्या, काशी और द्वारका की तरह सोमनाथ भी आज वैश्विक स्तर पर भारत की आध्यात्मिक पहचान बनता जा रहा है। इस भव्य पर्व में देशभर से हजारों साधु-संत और लाखों श्रद्धालु भाग लेंगे। मंत्री जीतू वाघाणी ने सभी नागरिकों से इस ऐतिहासिक ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ में सहभागी बनने का हार्दिक आह्वान किया। सतीश/07 जनवरी