* 10-11 जनवरी को विशेष ब्लॉक के दौरान ट्रेन सेवाओं में बदलाव, वसई रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट और री-शेड्यूल की जाएगी कुछ ट्रेनें अहमदाबाद (ईएमएस)| पश्चिम रेलवे द्वारा कांदिवली और बोरीवली सेक्शन के बीच छठी लाइन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 20/21 दिसंबर, 2025 की रात से 30 दिनों का ब्लॉक लिया जा रहा है, जो 18 जनवरी, 2026 तक जारी रहेगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उपरोक्त कार्य के संबंध में 09/10 जनवरी, 2026 की रात को कांदिवली स्टेशन पर अप फास्ट लाइन पर पॉइंट्स के इंसर्शन एवं डिस्मैंटलिंग के लिए 23:15 बजे से 03:15 बजे तक तथा डाउन फास्ट लाइन पर 01:00 बजे से 04:30 बजे तक मेजर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 10/11 जनवरी, 2026 की रात को कांदिवली और मालाड स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर पॉइंट 101 के इंसर्शन के लिए मेजर ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक अप एवं डाउन फास्ट लाइनों पर 01:00 बजे से 06:30 बजे तक तथा अप स्लो लाइन पर 01:00 बजे से 04:00 बजे तक रहेगा। उपर्युक्त ब्लॉकों, पांचवीं लाइन के निलंबन तथा गति प्रतिबंध लगाए जाने के कारण कुछ उपनगरीय सेवाएं निरस्त रहेंगी, जबकि कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें: 10 जनवरी, 2026 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या19426 नंदुरबार–बोरीवली एक्सप्रेस वसई रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 10 जनवरी, 2026 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या19418 अहमदाबाद–बोरीवली एक्सप्रेस वसई रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें: 11 जनवरी, 2026 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19417 बोरीवली–अहमदाबाद एक्सप्रेस वसई रोड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। 11 जनवरी, 2026 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या19425 बोरीवली–नंदुरबार एक्सप्रेस वसई रोड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। री-शेड्यूल होने वाली ट्रेनें: 1.10 जनवरी, 2026 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12902 अहमदाबाद–दादर एक्सप्रेसअपने मार्ग में 20 मिनट री-शेड्यूल होगी। 2.10 जनवरी, 2026 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19218 वेरावल–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस45 मिनट री-शेड्यूल होगी, अर्थात यह ट्रेन वेरावल से 12:35 बजे प्रस्थान करेगी। 3.11 जनवरी, 2026 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22953 मुंबई सेंट्रल–अहमदाबाद 30 मिनट री-शेड्यूल होगी, अर्थात यह ट्रेन 06:10 बजे प्रस्थान करेगी। 4.11 जनवरी, 2026 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22921 बांद्रा टर्मिनस–गोरखपुर एक्सप्रेस, 1 घंटा री-शेड्यूल होगी,अर्थात यह ट्रेन 06:10 बजे प्रस्थान करेगी। ब्लॉक के कारण प्रभावित होने वाली उपनगरीय ट्रेनों की विस्तृत सूची अनुलग्नक–I एवं IIमें दी गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है। यात्रियों से अनुरोध है कि उपर्युक्त परिवर्तनों को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बनाएं। सतीश/07 जनवरी