राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में उसे समय अफरा तफरी मच गई जब जिला एवं सत्र न्यायालय में एक मेल ऑफिशियल आईडी में मेल आया। जिसमें यह लिखा था कि न्यायालय को बम से उड़ाया जाएगा । इसके बाद न्यायालय में अफरा तफरी का माहौल मच गया और न्यायालय को पूरी तरह से खाली कराया गया एवं पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह डीजे न्यायालय में एक ऑफीशियली साइट पर मेल आया जिस पर कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस विभाग को दी गई और पूरे न्यायालय परिषद को खाली कर दिया गया है बताया जा रहा है कि न्यायालय परिषद में सिर्फ पुलिस की टीम और बम स्टार्ट की टीम उच्च न्यायालय को स्कैन कर रही है इसके बाद ही न्यायालय की कार्रवाई शुरू हो पाएगी अब देखना यह है कि पुलिस विभाग और बम इसका टीम द्वारा कितना समय लगता है इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लेकिन जिस हिसाब से आज राजनांदगांव जिले में पहली बार कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है उससे कहीं ना कहीं डर का माहौल बना हुआ है।