रायगढ़(ईएमएस)। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर सख्ती दिखाते हुए पुसौर नगर पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर दुर्गेश मालाकार को गुरुवार को निलंबित कर दिया है। मालाकार पर जल आवर्धन पंप हाउस के समीप शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य में बिना कार्य पूर्ण हुए ठेकेदार को भुगतान करने जैसे गंभीर आरोप हैं। सूत्रों के मुताबिक, जांच में सामने आया कि निर्माण कार्य में कई स्तर पर प्रक्रियागत अनियमितताएं और वित्तीय गड़बड़ियां की गईं। इन्हीं आरोपों के आधार पर नगरीय प्रशासन विभाग ने यह कठोर कार्रवाई की है। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अवर सचिव अजय तिर्की द्वारा जारी आदेश में सब इंजीनियर दुर्गेश मालाकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जेडी कार्यालय, बिलासपुर में अटैच किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले ही प्रशासन ने संकेत दे दिए थे। पिछले सप्ताह कलेक्टर ने मालाकार को नगर पंचायत से हटाकर उनके स्थान पर हाउसिंग बोर्ड के सब इंजीनियर गजेन्द्र साहू को प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया था। अब निलंबन की कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। इस कार्रवाई के बाद नगर पंचायत और निर्माण एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य निर्माण कार्यों की भी जांच तेज हो सकती है और दोषी पाए जाने पर और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 जनवरी 2026