क्षेत्रीय
08-Jan-2026


पटना, (ईएमएस)। पटना में एक बेकाबू थार गाड़ी ने कई लोगों को कुचल दिया। घटना बुधवार की रात दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड इलाके में घटी। इस हादसे में कई लोग घायल हुए। घायलों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों को पीएमसीएच भेजा गया है। घायलों में भाई बहन रितिक कुमार (31), कोमल कुमारी (30), माधव कुमार (55) और शेखर कुमार (34) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात गोला रोड जानकी मंदिर की तरफ से आ रही एक थार कार ने एक गाय को टक्कर मार दी, इसके बाद भागने के दौरान गाड़ी चालक ने ई-रिक्शा को धक्का मारा। इसके बाद लोगों ने शोर मचाया तो उसने गाड़ी की रफ्तार भगा दी और फिर जो सामने आया उसे कुचलता चला गया। अगर थार नहीं रुकती तो हादसा और भयावह हो सकता था, कई लोगों की जान भी जा सकती थी। इस बीच, जैसी ही कार गड्ढे में फंसी स्थानीय लोगों ने थार ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। लोगों का आरोप है कि चालक नशे में था, जिस वजह से हादसा हुआ। उधर घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थाना पुलिस और रुपसपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों को समझा बुझा कर हालात को काबू में किया। पुलिस ने दानापुर अग्निशमन टीम को भी सूचना दी। दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। इसके बाद जली हुई थार को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य किया गया। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा किस तरह हुआ और चालक की भूमिका क्या रही ? चालक के नशे में होने की भी जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संतोष झा- ०८ जनवरी/२०२६/ईएमएस