- सनातन चेतना का महासंगम - 108 वेदियों के साथ प्रदेश का प्रथम आयोजन गुना (ईएमएस) - गुना/ राधोगढ मध्यप्रदेश में सनातन संस्कृति के इतिहास में एक बार फिर नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। लगभग 14 वर्षों बाद भैंसाना स्थित श्री हनुमान आश्रम में श्री राम महायज्ञ (18 से 28 मई 2026) का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह महायज्ञ प्रदेश का प्रथम आयोजन है, जिसमें एक साथ 108 वेदी, 108 अखंड ज्योति, 108 रामायण पाठ एवं 108 श्रीमद्भागवत के मूल पाठ संपन्न होंगे। इसी क्रम में आज पूर्व मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक श्री जयवर्धन सिंह हनुमान आश्रम पहुंचे। उन्होंने हनुमान जी महाराज के दर्शन कर परम पूज्य संत श्री ब्रजकिशोर पारिक ‘गुड्डा महाराज’ से आशीर्वाद लिया और यज्ञनगरी की तैयारियों का अवलोकन किया। इसके बाद यज्ञशालाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा, आवास, भोजन, स्वच्छता, सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत बैठक हुई। महायज्ञ की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सभी पंडाल पूर्णतः प्राकृतिक एवं पारंपरिक सामग्री से बनाए जा रहे हैं, जिनमें कोई रेडीमेड सामग्री नहीं उपयोग की जा रही। यह यज्ञनगरी सतयुग–त्रेता युग की परंपराओं का जीवंत स्वरूप प्रस्तुत कर रही है।(सीताराम नाटानी ईएमएस)